Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा। धोखधड़ी के आरोप में लम्बे समय से वांछित अभियुक्त सागर पुत्र यशपाल को दादरी पुलिस ने आज दिनांक 21.06.2023 को गिरफ्तार कर लिया। वादिया ने थाना दादरी पर अभियुक्त द्वारा वादिया से प्लाट नाम कराने के एवज में रुपये लेने का आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता के अनुसार अभियुक्त सागर ने प्लाट को नाम पर ट्रांसफर करवाने के लिए पैसे लिए थे लेकिन जब काम नहीं हुआ तो पैसे वापस मांगने पर अभियुक्त सागर पैसे वापस न करने तथा गाली गलौच करते हुये मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देता है। दादरी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर अभियुक्त सागर के खिलाफ मु0अ0सं0 333/2023 धारा 406, 323, 504, 506 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश कर रही थी, आज वांछित अभियुक्त सागर दादरी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
कार्यवाही का विवरणः
Greater Noida News: दिनांक 20.11.2023 को थाना दादरी पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से उपरोक्त मुकदमा में वांछित अभियुक्त सागर पुत्र यशपाल सिह को थाना क्षेत्र के नवीन मण्डी के पास से गिरफ्तार किया गया है। विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त मे धारा 420,467,468,471 भादवि की वृद्धि की गयी थी।
अपराध करने का तरीकाः
Greater Noida News: अभियुक्त द्धारा प्लाट नाम कराने के एवज में रुपये ले लेना व प्लाट नाम न करना तथा पैसे वापस मांगने पर पैसे वापस न करना अभियुक्त का विवरणः
सागर पुत्र यशपाल सिह निवासी ग्राम कैलाशपुर, थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर उम्र 24 वर्ष।
अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 333/2023 धारा 420, 406, 323,504,506, 467, 468, 471 भादवि थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
01.सुजीत कुमार उपाध्याय थानाध्यक्ष थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
02.उ0नि0 उमेश कुमार सैनी थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
03.उ0नि0 कुवर सैन चाहर थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
04.है0का0 विवेक कुमार थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
05.है0का0 दीपक कोशिक थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
06.का0 रविन्द्र कुमार थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
07.का0 रचिन कुमार थाना दादरी कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
2 COMMENTS