Amethi News: उत्तर प्रदेश के चर्चित जिला अमेठी में एक दलित बेटी का पुलिसिया उत्पीड़न का मामला सामने आया है। झगड़े की शिकायत को ले कर थाने पहुंची लड़की के अनुसार पुलिस ने पहले उसे ही धमकाया और जेल भेजने की धमकी दिया, जब लड़की दूसरे कमरे में जहाँ सब लोग बैठे थे, वहां जाकर कुर्सी पर बैठ गयी, तो थाना प्रभारी कंचन सिंह को बर्दाश्त नहीं हुआ, लड़की को कुर्सी पर बैठा देख दरोगा कंचन सिंह आग बबूला हो गयी और लड़की को लात मार कर निचे गिराते हुए बोली की “चमारन” कुर्सी पर बैठेगी ! कुर्सी तेरे बाप की है?
Amethi News: यह मामला अमेठी ज़िले के असरफपुर ग्राम पंचायत अंगुरी, थाना इन्हौना का बताया जा रहा है। जहाँ अपनी शिकायत ले कर पहुंची दलित लड़की का महिला पुलिस द्वारा उत्पीड़न किया गया। थानाध्यक्ष कंचन सिंह द्वारा कुर्सी पर बैठी युवती को लात मारने से पीड़ित लड़की बेहोश हो गयी। बेहोश लड़की को सीएचसी सिंहपुर में इलाज के के लिए ले जाया गया, जहाँ इलाज उपरांत डॉक्टरों ने छुट्टी दे दिया लेकिन लड़की का स्वास्थ्य अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हैं। दरोगा द्वारा ज़ोर से लड़की के पेट में लात मारने के कारण लड़की के तेज दर्द हो रहा है।
Amethi News: दलित बच्ची के कुर्सी पर बैठने पर लात मारने वाली “कंचन सिंह थानाध्यक्ष” इन्हौना अब पूरी तानाशाही पर उतर आयी है। पीडित दलित बच्ची के विपक्षी महेश कुमार को जबदस्ती थाने बुला रही है,थाने न आने पर मुकदमा लिख देने की धमकी दे रही हैं। थानाध्यक्ष कंचन सिंह से महेश व महेश का पूरा परिवार डरा हुआ है। कंचन सिंह फर्जी अप्लीकेशन के माध्यम से पीड़ित परिवार व मदद करने वालो पर मुकदद्मा लिखना चाहती है। समाजसेवी अनलाप चंद्रा ने ट्वीट किया है कि इनहौना थाने में जातिवाद चरम पर है। आए दिन दलित और पीड़ितों का शोषण हो रहा है लेकिन पुलिस अधिकारी मामले को संज्ञान में नहीं ले रहे हैं। पीड़ित लड़की ने आज अपनी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों को सौंपा है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.