UNITED INDIA LIVE

sach k sath sada..

header

Azamgarh U.P. News

Atraulia News: इलाज में लापरवाही मामले में जयगुरुदेव अस्पताल के संचालक के ख़िलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश

United India Live

Atraulia News: आजमगढ़। थाना अतरौलिया क्षेत्र अंतर्गत रामपूजन सिंह चौक स्थित जयगुरुदेव अस्पताल के डॉक्टर द्वारा बालक राजबहादुर मौर्य के इलाज में लापरवाही बरतने के मामले में जिला न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट आजमगढ़ ने अतरौलिया पुलिस को आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि पीड़ित वीरेंद्र मौर्य निवासी अतरौलिया ने अपने अधिवक्ता के द्वारा न्यायालय को बताया कि दिनांक 23 -11 -2022 को मेरे बेटे राजबहादुर मौर्य का गिर जाने के कारण हाथ में फैक्चर हो गया था। जिसके इलाज के लिए वह अपने बेटे को रामपूजन सिंह चौक, भोराजपुर, अतरौलिया स्थित जयगुरुदेव अस्पताल पर ले कर गए, जहाँ उपस्थित डॉ सरवन मौर्या ने एक्सरे के उपरांत बताया कि बच्चे के हाथ में फ्रेक्चर हो गया है। इलाज के लिए डॉ सरवन मौर्य ने राजबहादुर मौर्य के हाथ का प्लास्टर कर दिया, लेकिन प्लास्टर ज्यादा कसकर बाँधने के कारण बच्चे के हाथ की नसों का रक्त प्रवाह बाधित हो गया और मांस सड़ने लग गया। More News PM Modi Varanasi: पीएम ने वाराणसी में 12,100 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

Atraulia News: प्लास्टर के कुछ दिनों बाद से ही बच्चे के हाथ में दर्द होना शुरू गया, जिसकी शिकायत वीरेंद्र मौर्या ने अस्पताल से किया लेकिन उन्होंने प्लास्टर को खोल कर देखना उचित नहीं समझा, जिसके कारण बच्चे के हाथ की सड़न बढ़ती गयी और हाथ की नसों का रक्तप्रवाह रुकता गया, जिसके कारण बच्चे की हथेली और उँगलियाँ काली पड़ने लगी तो 29 -11 -22 को पुनः वीरेंद्र मौर्या ने अपने बेटे राजबहादुर मौर्या को उसी जय गुरुदेव अस्प्ताल के डॉक्टर को दिखाया। बच्चे के हाथ का प्लास्टर काटा गया तो हाथ की नसे काली पड़ चुकी थी और मांस सड़ने लग गए थे। जब पीड़ित पिता वीरेंद्र मौर्या ने डॉक्टर से पूछा कि आप ने ऐसी लापरवाही क्यों किया जिससे कि मेरे बेटे का एक हाथ खराब हो गया, तो डॉ मौर्या ने अस्पताल के संचालक शिवशंकर यादव को बुलाया और मामले से अवगत करवाया। More News Atraulia News: पटरी दुकानों को प्रशासन के बुलडोज़र ने रौंदा, क्षण भर में बिखर गया कारोबार

Atraulia News: अस्पताल संचालक शिवशंकर यादव ने कहा कि घबराईये नहीं अब बच्चे का इलाज आजमगढ़ से होगा और इलाज का सारा खर्च मैं निर्वाहन करूँगा। मुझे मेरे बच्चे के साथ हड्डी अस्पताल लच्छीराम पुर, आजमगढ़ भेजा गया, जहाँ डॉ त्रिपाठी दवारा बच्चे का ऑपरेशन किया गया लेकिन लम्बे इलाज के बाद भी कोई आराम नहीं हुआ और इलाज का भुगतान भी शिवशंकर यादव द्वारा नहीं किया गया। हड्डी अस्पताल में लाखों खर्च करने के बाद भी जब आराम नहीं हुआ तो 23 -01 -2023 को फिर वीरेंद्र मौर्या ने जय गुरुदेव अस्पताल के संचालक शिवशंकर यादव से मिले और बताया कि आप ने जिस डॉ के पास भेजा था वहां से बच्चे को आराम नहीं मिला और आप (शिवशंकर यादव ) ने इलाज का खर्च भी नहीं दिया जिसके कारण मेरा लाखों रुपया खर्च भी हो गया।
अस्पताल संचालक वीरेंद्र मौर्या की शिकायत सुन कर नाराज हो गया और वीरेंद्र मौर्या के साथ गालीगलौज करने लगा। मेडिकल स्टाफ और अस्पताल संचालक ने वीरेंद्र मौर्या को धक्का दे कर अस्पताल से बाहर निकाल दिया। More News Azamgarh News: आरोपियों की जमानत के बाद से दुःखी पीड़ित परिवार, बोला कि सीएम योगी के पास जायेंगें मांगने न्याय

court order

पुलिस से नहीं मिली सहायता
Atraulia News: अस्पताल संचालक की गुंडागर्दी और ठगी से परेशान पीड़ित वीरेंद्र मौर्या ने थाना अतरौलिया को लिखित शिकायत दे कर मामले से अवगत करवाया लेकिन पुलिस ने पीड़ित परिवार की कोई सहायता नहीं किया और न ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई किया। जिससे परेशान हो कर वीरेंद्र मौर्या ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।
अपने मासूम बालक के एक हाथ को खराब होते देख वीरेंद्र मौर्या के रातों की नींद उड़ गयी थी। दिन-रात दरबदर भटक रहे थे, लेकिन हौसला नहीं हारा, जबकि इलाज कराते कराते कर्ज में डूब गए हैं। कुछ समाज संस्थाओं और सामाजिक लोगों के सहयोग से बच्चे ले कर लखनऊ गए जहाँ अभी बच्चे का इलाज चल रहा है।

कोर्ट का आदेश
Atraulia News: कोर्ट ने कहा है कि प्रार्थना पत्र में वर्णित तथ्यों के आधार पर प्रस्तुत मामले में प्रथमदृष्टया संज्ञेय अपराध परिलक्षित होता है। अतः मामले के तथ्य एवं परिस्थितियों को देखते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर अन्वेषण कराया जाना न्यायोचित प्रतीति होता है। थाना अध्यक्ष अतरौलिया को आदेशित किया जाता है कि प्रस्तुत मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर अन्वेषण करें।
आवेदक वीरेंद्र मौर्या द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र अंतर्गत धारा 156 (3) दंo प्र सं स्वीकार किया जाता है।

 

"United India Live" एक प्रतिष्ठित हिंदी समाचार पोर्टल है, जो निष्पक्षता, सत्यता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है जनता तक सटीक, तटस्थ और प्रमाणिक समाचार पहुंचाना, वह भी बिना किसी पक्षपात और दबाव के।

हम देश-दुनिया की राजनीति, समाज, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन, तकनीक और जनहित के मुद्दों को पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करते हैं। "United India Live" सिर्फ खबर नहीं देता, बल्कि समाज को जागरूक करने और लोकतंत्र को सशक्त करने का एक माध्यम है।

हमारी पत्रकारिता की पहचान है – निष्पक्षता, निडरता और सच्चाई।

 

2 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.