Atraulia News : आजमगढ़/ अतरौलिया (Rajesh Singh)। अतिक्रमण हटाने के नाम पर एसडीएम बुढनपुर ने बुधवार को देखते ही देखते लगभग दस परिवारों के कारोबार को बर्बाद करके उनके सामने जीविकापार्जन के साधन को नेस्तनाबूद कर दिया। बुधवार को एसडीएम बुढ़नपुर अतिक्रमण हटाने के लिए अपने दल बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पहुंचे और बिना नोटिस और सूचना के अस्पताल के आसपास की दुकानों पर बुलडोज़र चला दिया। दुकानदारों ने प्रशासन से अपना सामान निकालने का समय माँगा लेकिन निर्दयी प्रशासन ने सामान निकालने का भी मौका नहीं दिया जिसके कारण लोगों का लाखों का नुकसान हो गया। सबसे ज़्यादा नुकसान दवा बेचने वाली दुकानों का हुआ है। लोगों ने नम आँखों से अपने सामने अपने जीविकापार्जन के साधन पर बुलडोज़र चलते देखा। https://www.unitedindialive.com/azamgarh-news-%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%ab%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95/
जीवन रक्षक दवा विक्रेताओं की दुकानों पर चला बुलडोज़र
Atraulia News : बुढ़नपुर तहसील प्रशासन ने बिना किसी अग्रिम सूचना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया के सामने सड़क के किनारे दवा की दूकान चला कर अपना जीवन यापन करने वालों की दुकानों पर बुलडोज़र चला कर अपनी तानाशाही का परिचय दिया। प्रशासन ने लोगों के जीवन की रक्षक दवाओं को रौंद दिया। जबकि दुकानदारों के “जीने के अधिकार” को एसडीएम साहब ने नज़रअंदाज़ कर बुलडोज़र से तांडव किया। प्रशासन की तानाशाही के कारण लगभग दस परिवारों के रोज़ीरोटी के लाले पड़ गए हैं और उनके परिवार का भविष्य अंधकारमय हो गया है। दुकानदारों में दवा विक्रेता, सब्जी और चाय पकौड़ी बेच कर जीवन यापन करने वाले सामान्य लोग शामिल है। दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन ने हमें दुकान से सामान, दवाईयां आदि भी नहीं निकालने दिया जिससे हमारी जमापूंजी ही बर्बाद हो गयी।

दस साल लगा था बिजनेस खड़ा करने में
Atraulia News : अस्पताल के सामने सड़क की पटरी पर दवा बेचने का खोखा बना कर जीवन यापन करने वाले अवतंश यादव बताते हैं कि स्नातक की पढ़ाई करने के बाद जब नौकरी नहीं मिली तो अपना और परिवार के पालनपोषण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास एक खोखे में दवा का स्टोर खोला था। जिसमें दवाईयां रखने के लिए शुरुआत में लोन आदि लेकर किसी तरह से शुरू किया था। कारोबार को खड़ा करने में दस से पन्द्र साल लग गया, अब किसी तरह से परिवार का खर्चा चल रहा था लेकिन पलक झपकते ही प्रशासन ने हमारे सपनों को मिटटी में मिला दिया। अवतंश यादव ने मीडिया को बताया कि एक एक पैसा जोड़ कर बिजनेस खड़ा किया था, अब तो पूंजी भी नहीं बची है कि दोबारा कारोबार शुरू किया जाए। बच्चों की पढ़ाई और खर्चा कैसे चलेगा यह सोच कर आँखों के सामने अँधेरा छ जाता है।
दुकानों पर बुलडोज़र चला रहे हैं अधिकारी
Atraulia News : लोगों की दुकानों पर बुलडोज़र चलने का जितना दुःख दुकानदारों को है उतना ही दुखी आसपास की जनता भी दिखाई दी। मौके मौजूद लोगों ने कहा एक तरफ मोदी सरकार युवाओं को व्यवसाय शुरू करने की सलाह दे रही हैं, योगी सरकार लोगों को छोटा, मोटा, व्यवसाय करने के अवसर उपलब्ध करा रही है दूसरी तरफ प्रशासन के लोग बुलडोज़र चला कर लोगों की ज़िंदगियाँ तबाह कर रहे हैं। प्रशासन की इस तानाशाही रवैय्ये से पुरे क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है और नाराजगी है।
सरकार की छवि खराब कर रहे हैं अधिकारी
Atraulia News : जहाँ राज्य सरकार अपने अथक प्रयासों से अपनी छवि सुधारने में लगी है वहीँ कुछ अहंकारी और तानाशाह अफसरों के कारण सरकार की छवि धूमिल हो रही है। लोगों ने कहा कि २०२४ लोकसभा चुनाव से पहले प्रशासन का यह अमानवीय रवैय्या उत्तर प्रदेश सरकार के लिए नुकसानदायक सिद्ध होगी। योगी सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रशासन किसी भी पटरी, दुकानदार के साथ अमानवीय व्यवहार, अवैध वसूली और डराने, धमकाने एवं बुलडोज़र से दुकान व मकान गिराने का कार्य नहीं करेगा लेकिन सरकार के निर्देशों का उललंघन करके एसडीएम बुढ़नपुर ने जो अनैतिक और अमानवीय कार्रवाई किया है इसका नुकसान निश्चितरूप से यूपी सरकार का होगा।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
1 COMMENTS