Azamgarh News: आरोपियों की जमानत के बाद से दुःखी पीड़ित परिवार, बोला कि सीएम योगी के पास जायेंगें मांगने न्याय
Azamgarh News: आजमगढ़। चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज हरबंशपुर में छात्रा श्रेया तिवारी के आत्महत्या मामले में गिरफ्तार प्रिंसिपल सोनम प्रणव मिश्रा और क्लास टीचर अभिषेक रॉय को जमानत मिल गयी है।
गौरतलब है कि 31 जुलाई को छात्रा ने स्कूल की तीन मंजिला छह से कूदकर आत्महत्या कर लिया था। इस मामले में मृत छात्रा के पिता द्वारा लगाए गए आरोप की जांच के बाद सिधारी पुलिस ने हत्या की धारा बदलकर आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया था। प्रिंसिपल और क्लास टीचर के खिलाफ पुलिस ने धारा 306 और 201 के तहत केस दर्ज किया है। इसके बाद दोनों आरोपियों को सीजेएम कोर्ट में साक्ष्य के साथ पेश किया। अदालत ने पहले साक्ष्यों के आधार पर जमानत याचिका न मंजूर करते हुए दोनों आरोपियों को 14 दिन के न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया था। आरोपियों की जमानत की अर्जी जिला न्यायालय में लंबित थी। बुधवार को सीजेएम कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में प्रिंसिपल और क्लास टीचर को 20-20 हजार के मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया था। Azamgarh News: चिल्ड्रेन्स स्कूल की घटना के विरोध में आठ अगस्त को यूपी के निजी स्कूल रहेंगे बंद
Azamgarh News: इस मामले की शुरुआती विवेचना जिला पुलिस ने की थी। सीओ सिटी गौरव कुमार के साथ ही एएसपी ट्रैफिक जांच के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने छात्रा के माता-पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। बाद में सीओ सिटी और एएसपी यातायात की विवेचना पर हत्या की धारा को हटाकर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद सीओ नगर मऊ की विवेचना में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला भी नहीं मिला। इसको लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं।
Azamgarh News: आईजी अखिलेश कुमार ने प्रकरण की विवेचना जनपद पुलिस से लेकर सीओ नगर मऊ धनंजय मिश्रा को दे दी। धनंजय ने 24 घंटे की विवेचना के बाद सीजेएम कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर दी।
सीओ सिटी मऊ ने विवेचना में 12 से अधिक लोगों से पूछताछ करने के साथ ही बयान दर्ज किए। इसमें छात्रा के माता-पिता के अलावा विद्यालय के कर्मचारी संजीव कुमार, अनुकृति शुक्ला, नीलम कुमारी, विदिशा, धर्मेंद्र कुमार दुबे, अरविंद कुमार सिंह, राजकुमारी, सुनीता, कौशिल्या, भोगा उर्फ भुनगी, प्रशांत पांडेय के साथ ही दो युवक व उनके परिजन भी शामिल रहे। 24 घंटे में सीओ ने विवेचना कर रिपोर्ट कोर्ट में पेश कर दी।
Azamgarh News: पुलिस की जांच पर सवालिया निशान लगाते हुए छात्रा की मां ने कहा कि उनकी बेटी को बदनाम किया जा रहा है। न्याय के लिए अब वह सीएम से गुहार लगाएंगी। मां ने कहा कि पुलिस किसी की नहीं होती है, आज उन लोगों ने यह साबित कर दिया। अब योगी जी के पास जाऊंगी और न्याय की गुहार लगाऊंगी।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.