sach k sath sada..

header

Lucknow News U.P. News

UP News: यूपी में धर्मांतरण रैकेट का खुलासा, मास्टरमाइंड ‘छांगुर बाबा’ गिरफ्तार – STF की बड़ी कार्रवाई

UP News: लखनऊ। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को एक बड़ी कामयाबी मिली है। STF ने एक अंतरराज्यीय धर्मांतरण गैंग का भंडाफोड़ करते हुए इसके मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को बलरामपुर से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ़्तारी उस वक्त हुई जब हाल ही में दर्जनों लोगों की ‘घर वापसी’ की खबर सामने आई थी।
जांच में सामने आया है कि यह गिरोह विदेशी फंडिंग के जरिए उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में धर्मांतरण की साजिश चला रहा था।

बलरामपुर से दबोचा गया मुख्य सरगना

UP News: STF ने बलरामपुर के मधपुर गांव, थाना उतरौला क्षेत्र में छापा मारकर जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन सहित कई अन्य को गिरफ्तार किया है। छांगुर बाबा पर पहले से ही ₹50,000 का इनाम घोषित था। गिरोह युवतियों और नाबालिगों को प्रेमजाल में फंसाकर, लालच देकर या धमकी देकर उनका धर्मांतरण करवाता था।

धर्मांतरण के पीछे ब्रेनवॉश और प्रलोभन का जाल

UP News: जमालुद्दीन खुद को सूफी संत हजरत बाबा जलालुद्दीन ‘पीर बाबा’ बताकर प्रचारित करता था और ‘शिजर-ए-तैय्यबा’ नामक किताब छपवाकर इस्लाम का प्रचार करता था।

UP News: STF के अनुसार, गिरोह ने हिंदू और अन्य गैर-मुस्लिम युवतियों को टारगेट किया। लखनऊ की गुंजा गुप्ता नामक युवती का मामला सामने आया है, जिसे अबू अंसारी ने अमित नाम से प्रेमजाल में फंसाया और छांगुर बाबा की दरगाह ले जाकर धर्मांतरण करवाया। युवती का नाम बदलकर अलीना अंसारी रखा गया।

जाति के अनुसार तय की जाती थी धर्मांतरण की ‘कीमत’

UP News: पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। धर्मांतरण के लिए जातिगत आधार पर रेट तय था:
ब्राह्मण, क्षत्रिय या सिख युवतियों के लिए ₹15-16 लाख
पिछड़ी जातियों के लिए ₹10-12 लाख
अन्य जातियों की लड़कियों के लिए ₹8-10 लाख

गरीबों और मजदूर वर्ग को लालच या फर्जी मुकदमों की धमकी देकर मजबूर किया जाता था।

विदेशी फंडिंग और करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

UP News: STF की जांच में सामने आया कि गिरोह के सदस्यों ने करीब 40 बार इस्लामिक देशों की यात्रा की थी। इन्होंने अपने और फर्जी संगठनों के नाम पर 40 से अधिक बैंक खाते खुलवाए, जिनमें करीब ₹100 करोड़ का लेन-देन हुआ।

इस रकम से लग्जरी गाड़ियाँ, बंगले, शोरूम और अन्य संपत्तियां खरीदी गईं।

गिरोह में शामिल अन्य सदस्य

UP News: छांगुर बाबा के साथ इस नेटवर्क में नीतू उर्फ नसरीन, महबूब, पिंकी हरिजन, हाजिरा शंकर, सगीर, और एमेन रिजवी शामिल थे। STF ने इससे पहले 8 अप्रैल को नवीन उर्फ जमालुद्दीन और महबूब को भी गिरफ्तार किया था, जो इस वक्त लखनऊ जिला जेल में बंद हैं। अन्य संदिग्धों की तलाश अभी जारी है।

कानूनी शिकंजा कसना शुरू

UP News: गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ लखनऊ के गोमतीनगर थाने में भारतीय दंड संहिता और उत्तर प्रदेश अवैध धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम, 2021 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसके अलावा आजमगढ़ के देवगांव थाने में भी (FIR संख्या 221/23) केस दर्ज है। जांच को आगे बढ़ाने के लिए STF ने NIA और ED को रिपोर्ट भेजकर सहयोग की मांग की है।

 


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

यह हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जोकि देश दुनियां की ताज़ातरीन विश्वसनीय खबरें प्रकाशित करता है। पोर्टल के साथ अनुभवी पत्रकारों की टीम कार्य कर रही है।

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading