Atraulia News: आजमगढ़ (अतरौलिया) जय गुरुदेव हड्डी अस्पताल के डॉक्टर द्वारा बच्चे के इलाज में लापरवाही बरतने के मामले में थाना अतरौलिया पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं किया था। अब जिला अदालत के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। थाना अतरौलिया पुलिस ने 17 अगस्त 2023 को जयगुरुदेव अस्पताल के संचालक शिवशंकर यादव और इलाज करने वाले डॉ सरवन मौर्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 के अंतर्गत धारा 337 /338 /352 /504 /और 506 मामला दर्ज कर लिया है। related news- Atraulia News: इलाज में लापरवाही मामले में जयगुरुदेव अस्पताल के संचालक के ख़िलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश
Atraulia News: कोर्ट ने कहा था कि प्रार्थना पत्र में वर्णित तथ्यों के आधार पर प्रस्तुत मामले में प्रथमदृष्टया संज्ञेय अपराध परिलक्षित होता है। अतः मामले के तथ्य एवं परिस्थितियों को देखते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर अन्वेषण कराया जाना न्यायोचित प्रतीति होता है। थाना अध्यक्ष अतरौलिया को आदेशित किया जाता है कि प्रस्तुत मामले में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर अन्वेषण करें। इसी क्रम में अतरौलिया पुलिस ने कोर्ट आदेश की कॉपी मिलते ही मामला दर्ज करके पीड़ित पिता वीरेंद्र कुमार मौर्या को एफआईआर की प्रति सौंपा और एक प्रति कोर्ट को भेजी गयी।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.