sach k sath sada..

header

Delhi News

Van Mahotsav: वृक्षारोपड़ को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने आज वन महोत्सव की शुरूआत किया

Van Mahotsav: नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री गोपाल राय द्वारा आज आईएआरआई पूसा से ‘वन महोत्सव’ की शुरूआत की गई | वनमहोत्सव कार्यक्रम में ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई जहा से दिल्लीवासी मुफ्त पौधे की बुकिंग कर सकेंगे | इस साल लगभग 6 लाख से ज़्यादा निःशुल्क पौधे वितरित किये जाएंगे। आज आईएआरआई से शुरू हुए इस वनमहोत्सव कार्यक्रम का समापन 20 अगस्त को छत्रसाल स्टेडियम में किया जाएगा | पूरे सात हफ्तों तक चलने वाले इस महोत्सव को दिल्ली के अलग-अलग लोकसभाओ में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगो ने पर्यावरण की महत्ता को लेकर महत्वपूर्ण शपथ भी ग्रहण की | साथ ही विभाग द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को फ्री औषधीय पौधे भी बाटें गए |कार्यक्रम में नई दिल्ली लोकसभा एरिया के विधायक दुर्गेश पाठक ,सोमनाथ भारती, शिव चरण गोयल, विरेन्द्र सिंह कादियान, जरनैल सिंह , प्रमिला टोकस और मदन लाल ; आरडब्लूए के सदस्य और विभिन्न स्कूलों के ईको क्लब के बच्चों और शिक्षकों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई |

Van Mahotsav: दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री गोपाल राय द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत पौधरोपण करके की गई | उसके बाद उपस्थित लोगो, बच्चों और अध्यापको को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि केजरीवाल सरकार द्वारा उठाए गए तमाम उपायों के परिणामस्वरूप दिल्ली के अंदर प्रति वर्ष प्रदूषण में कमी देखी जा रही है | जहा देश के बाकी शहरों में प्रदुषण की समस्या बढ़ती जा रही है वही दूसरी ओर दिल्ली में पिछले आठ सालो में 30 प्रतिशत प्रदुषण में कमी देखी गई है | साथ ही दिल्ली में जहाँ साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसद था वह केजरीवाल सरकार के प्रयासों के कारण, साल 2021 में बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है | इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए समर एक्शन प्लान के 14 बिन्दुओ में शामिल वृक्षारोपण महाअभियान को गति देने के लिए आज से वन महोत्सव की शुरुआत आईएआरआई पूसा से की जा रही है और पूरे 7 हफ्तों तक चलने वाले इस समारोह का समापन 20 अगस्त को छत्रसाल स्टेडियम में किया जाएगा | इस साल हमारी सरकार 9 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को दिल्ली के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में वृक्षारोपण और पौधा वितरण के ज़रिये वन महोत्सव को पूरी दिल्ली के साथ मिलकर मनाएगी | अगला वन महोत्सव कार्यक्रम 16 जुलाई को उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के गढ़ी मांडू में मनाया जाएगा |

Van Mahotsav: उन्होंने बताया की दिल्ली के ग्रीन बेल्ट को बढ़ाने और दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए हर साल वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। केजरीवाल सरकार के दूसरे कार्यकाल यानी साल 2020 से जबसे हमारी सरकार बनी है 2022 – 23 तक 1 करोड़ 18 लाख पौधे लगाए गए है | हर साल केंद्र सरकार सभी राज्यों को वृक्षारोपण का लक्ष्य देती है। हमने दिल्ली के लोगों से चुनाव के समय जो महत्वपूर्ण गारंटी दी थी, उसमें दिल्ली के पर्यावरण को ठीक करने के लिए दो करोड़ पौधे लगाने का 5 साल में लक्ष्य रखा है । इस वर्ष 52 लाख पौधे लगाकर सरकार अपने इस कार्यकाल के चौथे वर्ष में ही लगभग 1 करोड़ 70 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य हासिल कर सकेगी | इस लक्ष्य को सभी 21 सम्बंधित विभागों की हरित एजेंसियो के द्वारा पूरा किया जाएगा |

वन महोत्सव के दौरान किया गया मुफ्त पौधा वितरण का कार्य, इस साल लगभग 6 लाख से ज़्यादा निःशुल्क पौधे किये जाएंगे वितरित

V an Mahotsav: पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री गोपाल राय ने बताया कि सरकार के साथ दिल्ली वासियो का भी इस वन महोत्सव में सहयोग रहे इसी कारण सरकार द्वारा दिल्लीवासियों के लिए मुफ्त औषधीय पौधे भी उपलब्ध कराए जाएंगे | दिल्ली की 14 सरकारी नर्सरियो से निःशुल्क औषधीय पौधे बाटें जाएंगे ताकि लोग अपने- अपने घरो में वृक्षरोपण कर दिल्ली के हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने में सहभागिता दे सकेंगे | इनमे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले औषधीय पौधे भी शामिल रहेंगे | जिनमे आमला ,कढ़ी पत्ता ,घृत्त कुमारी , गिलोय ,नीम , अजवाइन , तुलसी ,बेल पत्र जैसे पौधे प्रमुख है | इस साल लगभग 6 लाख से ज़्यादा निःशुल्क पौधे वितरित किये जाएंगे।

मुफ्त पौधों की बुकिंग के लिए की गई ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल की शुरुआत :

Van Mahotsav: पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री गोपाल राय ने बताया कि पौधा वितरण को लेकर वनमहोत्सव कार्यक्रम में http://dillifreetree.eforest.delhi.gov.in/ नामक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई है ताकि दिल्लीवासी घर बैठे ही अपने मनपसंदीदा पौध की उपलब्धि के बारे में जानकारी ले सके और उसकी बुकिंग कर सके | इस ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा आवेदक को बुक की गई पौधे के साथ एक सेल्फी क्लिक करने और पोर्टल पर अपलोड करने की आवश्यकता होगी | जिसके द्वारा विभाग वितरित की गई पौध के रियल टाइम डेटा की जानकारी रख सकेंगे |

उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण की महत्ता समझते हुए शपथ ग्रहण करवाई और साथ ही निवेदन करते हुए कहा कि दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए सभी यह संकल्प ले की दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए हर साल वृक्षारोपण अभियान में सहभागिता देंगे क्योकि जनसहभागिता से ही पर्यावरण को बेहतर और प्रदूषण मुक्त बनाने का रोडमैप बनेगा | दिल्ली सरकार दिल्ली के नागरिकों के साथ मिलकर इस अभियान को जन अभियान की तरह चलाएगी।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

यह हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जोकि देश दुनियां की ताज़ातरीन विश्वसनीय खबरें प्रकाशित करता है। पोर्टल के साथ अनुभवी पत्रकारों की टीम कार्य कर रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading