sach k sath sada..

header

National News

Bihar Board Topper 2023 : इस्लामिया हाई स्कूल के मो रूमान ने किया बिहार टॉप

Bihar Board Topper 2023 नई दिल्ली। बिहार मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज आ गया। मैट्रिक परीक्षा में मोहम्मद रूमान अशरफ ने बिहार टॉप किया है। शेखुपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल के छात्र मोहम्मद रूमान अशरफ ने दसवीं की परीक्षा में बिहार टॉप करके यह साबित किया है कि जिसके हौसले बुलंद हो उनेह मंज़िल तक पहुँचने से कोई रोक नहीं सकता है। मैट्रिक परीक्षा में बिहार टॉपर मोहम्मद रूमान अशरफ के गांव में ख़ुशी का माहौल है। Rahul Gandhi : अडानी के घोटालों से उठने लगा है पर्दा, सदन में राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार को घेरा

Bihar Board Topper 2023 प्रथम स्थान हासिल करने वाले मोहम्मद रूमान ने 489 अंक प्राप्त किया और 486 अंक प्राप्त करके नम्रता और अनुपमा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। रूमान के परिवार के लोग ख़ुशी से झूम रहे हैं। रूमान ने मीडिया को बताया कि उनकी इस कामयाबी में परिवार के साथ साथ टीचरों का भी अहम रोल है। रूमान ने कहा कि वह एनडीए की परीक्षा देना चाहते है जिससे कि वह देश की सेवा कर सकें।News Update in Hindi : नरेंद्र मोदी जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा – प्रियंका गाँधी

Bihar Board Topper 2023 बिहार बोर्ड ने टॉपर्स घोटाले से बचने के लिए रिजल्ट के टॉपर घोषित करने से पहले परीक्षार्थियों का भौतिक सत्यापन किया है जिससे की कोई फर्जी या घोटालेबाज न टॉपर्स बन जाए। रिज़ल्ट से पहले बोर्ड ने टॉपर्स छात्र को बोर्ड कार्यालय बुलाकर उसके सत्यापन प्रक्रिया के बाद घोषणा किया है। बिहार बोर्ड ने बिना सत्यापन के टॉपर घोषित करने की परम्परा को खत्म कर दिया है। बिहार बोर्ड के टॉपर घोषित करने से पहले सर्वाधिक नंबर पाने वाले परीक्षार्थी को बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के निर्देशन पर रविवार तक सत्यापन के लिए बोर्ड मुख्यालय बुलाया गया था।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

यह हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जोकि देश दुनियां की ताज़ातरीन विश्वसनीय खबरें प्रकाशित करता है। पोर्टल के साथ अनुभवी पत्रकारों की टीम कार्य कर रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading