[Hindi News] चौधरी नरेश टिकैत के हस्तक्षेप के बाद पहलवानों ने गंगा में मैडल प्रवाहित करने का कार्यक्रम किया रद्द, पांच दिन का अल्टीमेटम
दिल्ली के जंतर मंतर पर लगभग एक महीने धरना दे रहे महिला पहलवानों को 28 मई को दिल्ली पुलिस द्वारा हटा दिया गया लेकिन यह मामला थमता दिखाई नहीं दे रहा है। जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस का बर्ताव बेहद चिंताजनक रहा है। दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के बर्ताव से आहत महिला पहलवानों ने आज अपने मैडल को हरिद्वार जा कर गंगा में प्रवाहित करने का निर्णय लिया था। पहलवानों ने घोषणा किया था कि 30 मई को शाम 6 बजे वह अपने मैडल को गंगा में प्रवाहित करेंगी परन्तु किसान नेता नरेश टिकैत के बीच में आने आज मैडल गंगा में प्रवाहित करने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।
किसान नेता नरेश टिकैत ने सरकार को चुनौती दिया है कि अगर पांच दिनों के अंदर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं होती है तो भारतीय किसान यूनियन महिला पहलवानों के समर्थन में देशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी।
गौरतलब है कि मंगलवार को पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा था कि वह अपने मेडल को गंगा में बहाने जा रहे हैं लेकिन मैडल गंगा में प्रवाहित करने से पहले किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने ट्वीट किया कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के प्रधान,चौधरी नरेश टिकैत जी व अन्य खापों के प्रधान पहलवानों से मिलने के लिए हरिद्वार जल्दी पहुंच रहे हैं आप सभी पहलवानों से अनुरोध है कि गलत कदम मत उठाओ। भारतीय किसान यूनियन के बीच में आकर समझाने से पहलवानों ने अपना कार्यक्रम रद्द तो कर दिया लेकिन उन्होंने विरोध प्रदर्शन समाप्त नहीं किया है ,पहलवानों ने सोशल मिडिया के माध्यम से बताया कि वह दिल्ली के इण्डिया गेट से अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगें।पहलवान साक्षी मालिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि –
नेताओं और समाजसेविओं ने दिल्ली पुलिस के बर्ताव की निंदा किया
28 मई को जब प्रधानमंत्री केंद्रीय सचिवालय का उद्धघाटन कर रहे थे उसी समय जंतर मंतर पर दिल्ली पुलिस महिला पहलवानों पर लाठियां बरसा रही थी। पुलिस के इस बर्ताव का सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने लिखा है –राज्याभिषेक पूरा हुआ – ‘अहंकारी राजा’ सड़कों पर कुचल रहा जनता की आवाज़!
मशहूर अधिवक्ता संजय हेगड़े ने प्रधानमंत्री को टैग करते हए लिखा है कि – कथनी और करनी में बहुत फर्क होता है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.