UNITED INDIA LIVE

sach k sath sada..

header

Delhi News

Delhi Water Problems: मयूर विहार फ़ेस थ्री में पीने के पानी के लिए हाहाकार

United India Live

Delhi Water Problems : पूर्वी दिल्ली। कोंडली विधानसभा के मयूर विहार फेस तीन के निवासियों को इस भीषण गर्मी में पीने का पानी मयस्सर नहीं हो रहा है। मयूर विहार फेस तीन मिक्स हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के एक से छह तक पॉकेट के सभी निवासियों लगभग 15 दिनों से पीने का पानी नहीं मिल रहा है जिसके कारण लोग पूरी रात जाग जाग कर पानी की मोटर चला चला कर पानी चेक कर रहे हैं। स्थिति ऐसी हो गयी है लोगों के पास नहाने और शौचालय के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा जिसके कारण लोग दूर दराज अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास जा कर रुकने को मजबूर हैं। कभी किसी समय आधा घंटा तो कभी 15 मिनट पानी आता है फिर चला जाता है जिस से कुछ लोग अमृत की तरह से पानी का उपयोग कर रहे हैं। Rahul Gandhi : अडानी के घोटालों से उठने लगा है पर्दा, सदन में राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार को घेरा

पन्द्र दिनों से परेशान हैं निवासी
Delhi Water Problems : मयूर विहार फेस तीन के मिक्स हाऊसिंग फ्लैट्स के निवासियों को लगभग पंद्रह दिनों से पीने का पानी सुचारु रूप से नहीं मिल रहा है जिसके कारण सोसायटी के निवासियों में व्यवस्था के खिलाफ भारी आक्रोश हैं। पंद्रह दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे निवासियों ने आज सैकड़ों की संख्या में इकठ्ठा हो कर मयूर विहार फेस तीन जल बोर्ड कार्यालय का घेराव किया। दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय को नाराज क्षेत्रवासियों ने घेर लिया। पीने का पानी नहीं मिलने से परेशान लोगों में विभाग के प्रति गुस्सा दिखाई दे रहा था।Train Accident : सरकार शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है : प्रधानमंत्री

Delhi Water Problems : सोसायटी के लोगों ने जल बोर्ड के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को घेर लिया और पानी की आपूर्ति को सुचारु रूप से संचालित करने की मांग करने लगे लेकिन विभागीय अधिकारीयों के पास निवासियों के सवालों का कोई जवाब नहीं था। दो घंटे के हंगामे के बाद निवासियों के साथ सहायक इंजीनियर और जूनियर इंजिनियर ने काम्प्लेक्स में आ कर टूटी हुई लाइन पर चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। मरम्मत का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा था जिसे देख कर लोगों ने फिर बवाल किया और अधिकारीयों को खरीखोटी सुनाया।PMO News : प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के हीरक जयंती समारोह का उद्घाटन किया

Delhi Water Problems : जल बोर्ड के अधिकारीयों ने सोसायटी के निवासियों को दोपहर के बाद जल आपूर्ति शुरू होने का आश्वसन दिया था लेकिन देर रात तक लोगों को पानी नहीं मिला। कुछ देर के लिए पानी आया लेकिन पूरी सोसायटी को पानी नहीं मिल पाया जिससे लोग पानी के लिए दर बदर भटकते नज़र आये।

विभागीय जवाबदेही बिलकुल नहीं है
Delhi Water Problems : मयूर विहार फेस तीन के मिक्स हाऊसिंग क्षेत्र में दिल्ली जल बोर्ड जल आपूर्ति कर रहा है। सोसायटी के निवासियों को समय से पीने के पानी की आपूर्ति करना दिल्ली जल बोर्ड की ज़िम्मेदारी है लेकिन दिल्ली जल बोर्ड इस व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने में फेल नज़र आ रहा। हर वर्ष गर्मी के मौसम में पीने के पानी के लिए दिल्ली में हाहाकार मचता है लेकिन दिल्ली सरकार इसके लिए कोई पुख्ता इंतजाम करने के विषय पर विचार नहीं कर रही है। ऐसे समय में जब क्षेत्र के लोग पंद्रह दिनों से पीने के पानी के लिए तरस रहे हों ऐसे समय में क्षेत्रीय विधायक का फोन नहीं उठाना और जल बोर्ड के कर्मचारियों और अधिकारीयों का यह कहना अभी उनेह लाइन के नेटवर्क की पूरी जानकारी नहीं हैं चिंता का विषय है।

जलापूर्ति बाधित होने से नाराज, जनता जल बोर्ड ऑफिस के लिए जाते हुए

सरकार, अधिकारी और जनप्रतिनिधि सब अपनी झोली भरने में मस्त जनता त्रस्त
Delhi Water Problems : दिल्ली को पेरिस बनाने का सपना दिखा कर सत्ता हासिल करने वाले दिल्ली को लूटने में मस्त हैं और दिल्ली की जनता को पीने का पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। विधायक, पार्षद, अधिकारी और कर्मचारी सब के सब लूट कर अपनी जेब भरने में मस्त हैं और दिल्ली की जनता परेशानियों से त्रस्त है। जनता की समस्याओं से किसी को कोई सरोकार नहीं है। नेता सिर्फ चुनाव के समय दिखाई देते हैं और चुनाव जीतने के बाद सब अपने वादों को भूल जाते हैं। पंद्रह दिन से लगभग 6000 लोगों की आबादी वाला मिक्स हाऊसिंग ग्रुप पानी के लिए धक्के खा रहा है लेकिन कोई जनप्रतिनिधि सोसायटी में झाँकने को तैयार नहीं है। ऐसा कहना है सोसायटी के निवासियों का। लोगों ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में नेताओं को उनकी औकात बता देंगें जिनके दरवाजे आज हमारे लिए बंद हैं उनेह चुनाव के दौरान सोसायटी में नहीं घुसने दिया जायेगा।
विरोध प्रदर्शन में मुख्यरूप से पॉकेट 6 एमआईजी फ्लैट्स से महेश गुप्ता, राजेश डोकवाल, नीलम आर्या, निवेदिता कोरपाल, प्रीति पाठक, नितिन बग्गा, के साथ सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

 

"United India Live" एक प्रतिष्ठित हिंदी समाचार पोर्टल है, जो निष्पक्षता, सत्यता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है जनता तक सटीक, तटस्थ और प्रमाणिक समाचार पहुंचाना, वह भी बिना किसी पक्षपात और दबाव के।

हम देश-दुनिया की राजनीति, समाज, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन, तकनीक और जनहित के मुद्दों को पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करते हैं। "United India Live" सिर्फ खबर नहीं देता, बल्कि समाज को जागरूक करने और लोकतंत्र को सशक्त करने का एक माध्यम है।

हमारी पत्रकारिता की पहचान है – निष्पक्षता, निडरता और सच्चाई।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.