Noida News: ऑटो चालकों के हितों के लिए भारतीय किसान यूनियन ने नोएडा पुलिस को सौंपा ज्ञापन
नोएडा। ऑटो चालकों के ठहरने और सवारियां उठाने के लिए स्थान चिन्हित करने के उद्देश्य से आज दिनांक 8 मई को ऑटो यूनियन और भारतीय किसान यूनियन ने डीसीपी अनिल कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा। ऑटो यूनियन के अध्यक्ष वह भारतीय किसान यूनियन भानु के परिवहन मंत्री चौधरी ओम प्रकाश गुर्जर ने डीसीपी अनिल कुमार यादव से कहा की 16 मई को होने वाले आंदोलन में आप से संबंधित तीन मांगे हैं।
पहली मांग यह है की सवारी उतारने व चढ़ाने के लिए। शहर में स्थान चिन्हित किए जाएं।
चिन्हित स्थान पर हाल्ट एंड गो के बोर्ड लगाए जाएं।
चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाए।
डीसीपी यातायात ने बताया की लैंड मार्क का काम हमने मुख्य चौराहों पर शुरू कर दिया है और हम वहां पर एक बोर्ड लगाएंगे और आपको साथ में लेकर जहां-जहां जगह चिन्हित करनी है वहां पर लैंड मार्क करेंगे और पूरे जनपद गौतम बुध नगर में यह कार्य सफलतापूर्वक करेंगे इसके लिए सभी ने डीसीपी साहब को धन्यवाद किया है।
यूनियन ने कहा कि हम आपकी इस पहल का स्वागत करते हैं और आने वाले समय में आपके स्टैंडओं का भी चिन्हित करके स्टैंड बनवाएंगे और जो भी टीआई या टीएसआई गलत तरीके से ऑटो गाड़ियों को सीज कर रहे हैं उनकी शिकायत मिलने पर कार्रवाई करेंगे अगर शिकायत सही पाई गई तो तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी इसके पश्चात एसीपी2 सुशील कुमार गंगा प्रसाद को ज्ञापन सौंपते हुए भारतीय किसान यूनियन प्रदेश महासचिव चौधरी बीसी प्रधान ने कहा की जो भी बातचीत करनी है वह 10 तारीख तक कर लें उसके बाद हम कोई बातचीत नहीं करेंगे और सीधा 16 तारीख को आंदोलन करेंगे इसके पश्चात एसीपी ने कहा कि हम 10 तारीख तक आपकी वार्ता कराएंगे।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महासचिव चौधरी बीसी प्रधान, नोएडा महानगर अध्यक्ष राजवीर मुखिया व उपाध्यक्ष रहीसुद्दीन व ग्राम अध्यक्षअनिल प्रजापति व चंद्रपाल और नोएडा सीएनजी ऑटो चालक एसोसिएशन के चेयरमैन इंदल प्रधान व योगेंद्र राठौड़ आदि मौजूद रहे।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.