Noida News : नोएडा। हाईड पार्क सोसायटी (Hyde Park Society ) सेक्टर 78 के आरडब्ल्यूए (Apartment Owners Association) के बीच चल रहा विवाद थमता दिखाई नहीं दे रहा है। निवासियों का कहना है कि दोनों पक्षों की सहमति से चुनाव कराने की बात हुई थी लेकिन कल अचानक थाना सेक्टर 113 के थानाध्यक्ष किसी नई सुरक्षा एजेंसी को लेकर Hyde Park Society में पहुँचे जिसके वजह फिर विवाद बढ़ गया।
अमर उजाला के पत्रकार लालसिंह के द्वारा ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें Hyde Park Society के निवासियों द्वारा थाना अध्यक्ष पर गुण्डागर्दी का आरोप लगाया जा रहा है। मौके थाना अध्यक्ष के साथ पुलिस कर्मियों और नायब तहसीलदार को देखा जा सकता है।
Noida News : नोएडा पुलिस का कहना है कि माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन के लिए नायब तहसीलदार के साथ पुलिस गयी थी और बाकि के आरोप तथ्यहीन हैं।
Noida News : सोशल मीडिया पर Alok shroff ने आरडब्लूए पर गंभीर आरोप लगाया है।
Noida News : सोसायटी के नागरिकों द्वारा बार बार प्राधिकरण और प्रशासन को मामले से अवगत कराने के बावजूद अगर इस तरह की गुंडागर्दी हो रही तो यह नोएडा की कानून व्यवस्था की पोल खोल और प्राधिकरण की कार्यप्रणाली की पोल खुल रही है। सवाल यह उठता है कि पुलिस प्रशासन नागरिकों सुरक्षा और विकास के लिए कार्य कर रहे हैं या अपराध और अवैध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए ?
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.