नोएडा। जी आर बिल्डर्स कंपनी के प्रोपराइटर संजीव चौधरी ने आज दिनांक 2 जून 2023 को नोएडा मीडिया क्लब में प्रेसवार्ता आयोजित करके पत्रकारों को बताया कि नोएडा के सेक्टर 12 में स्थित मेट्रो स्पेशलिटी अस्पताल प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन डॉक्टर पुरुषोत्तम लाल और उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर पूनम लाल ने मेरे साथ बड़ी धोखाधड़ी किया है।
उन्होंने मुझसे फरीदाबाद में एक मेट्रो कैंसर बिल्डिंग सेक्टर 16 ए फरीदाबाद में अस्पताल का निर्माण कराया जिसका अनुबंध के अनुसार तय रकम मुझे नहीं दिया।
मेरे द्वारा दिए गए बिल की डॉक्टर पुरुषोत्तम लाल ने अपने इंजीनियरों के द्वारा जांच कराई और बिल को सही मानते हुए उस पर इंजीनियरों ने अपने हस्ताक्षर भी किए हैं, जिसकी फोटो कॉपी मेरे पास है।
मेरे साथ 15 दिन में पैसे देने का एग्रीमेंट किया गया था लेकिन पैसे नहीं मिले फिर उन्होंने कहा दिसंबर 2022 में हम आपके पैसे दे देंगे लेकिन नहीं दिए फिर जनवरी 23 में देने का वादा किया तब भी नहीं दिए उसके बाद कहा 31 मार्च 2023 तक हम आपका सारा पैसा दे देंगे फिर भी नहीं दिए उसके बाद आज तक महीने में 10 बार तारीख रखते हैं लेकिन नहीं दिए।Noida News : ऑटो चालकों के हितों के लिए भारतीय किसान यूनियन ने नोएडा पुलिस को सौंपा ज्ञापन
जब भी पैसा लेने के लिए फोन करता हूं फोन नहीं उठाते मैं अस्पताल जाता हूं तो अपने बाउंसर (सिक्योरिटी) के लोगों से मुझे बेइज्जत कर आते हैं।
मैं मीडिया के माध्यम से डॉक्टर पुरुषोत्तम लाल और उनकी धर्मपत्नी डॉ पूनम लाल के बारे में बताना चाहता हूं मेरे ही नहीं अनेकों ठेकेदारों के पैसे भी इन्होंने नहीं दिए बोलते हैं हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता प्रशासन हमारे साथ रहता है आपको जो कुछ करना हो कर लीजिए।
इनके द्वारा मुझे मेरे पैसे नहीं देने के कारण आज मेरी स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है की जीएसटी वाले,, जहां से मैट्रियल आया वे लोग ,,लेबर के लोग हर दिन मेरे घर पर तगादा करने आते हैं जिससे मेरे बच्चे भी टेंशन में आ गए हैं। भारतीय किसान यूनियन (भानू ) द्वारा राजबीर मुखिया को नोएडा महानगर अध्यक्ष और नीरज भाटी को युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाया गया।
नही सुन रही है नोएडा पुलिस
पीड़ित बिल्डर ने मीडिया को बताया कि उपरोक्त ठगी की शिकायत हम ने नोएडा पुलिस किया है लेकिन मामला एक बड़े हॉस्पिटल ब्रांड का होने के कारण पुलिस ने इस मामले में हमारी कोई सहायता नहीं किया। 4 मई 2023 को पुलिस आयुक्त गौतम बुध नगर को हमने लिखित शिकायत था। लाचार बिल्डर पुलिस प्रशासन के व्यवहार से आहत है। बिल्डर संजीव चौधरी ने कहा कि चारों तरफ निराश हो कर मैं संविधान के चौथे स्तंभ मीडिया के पास अपनी गुहार लगाने आया हूं आप लोग अपने माध्यम से मेरी मदद कीजिए।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.