Noida News : नोएडा। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने आज नोएडा के मीडिया क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस पार्टी ने “मोदी जी जवाब दो” पोस्टकार्ड अभियान को लॉन्च किया। इस कार्यक्रम के मद्देनज़र हर कार्यकर्ता पोस्ट कार्ड के द्वारा पीएम से सवाल पूछेगा। पुरुषत्तम नागर ने कहा कि राहुल गाँधी के सवालों से भाजपा परेशान है इस लिए राहुल गाँधी की आवाज़ को दबाया जा रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी भ्र्ष्ट पार्टी भाजपा देश को मुद्दे से भटका कर, सामाजिक माहौल बिगाड़ कर, मंदिर , मस्जिद के मुद्दे पर चुनाव जितना चाहती है। जब कोई रोज़गार और मंहगाई की बात करता है तो उसके पीछे सीबीआई और ईडी को लगा दिया जाता है। इस लिए अब देश का हर नागरिक पोस्ट कार्ड के माध्यम से पीएम से सवाल पूछेगा।Rahul Gandhi : अडानी के घोटालों से उठने लगा है पर्दा, सदन में राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार को घेरा
Noida News : प्रेस को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस पश्चिम अध्यक्ष ओमवीर यादव ने कहा की मोदी सरकार जनता की आवाज को दबा रही है। राहुल गांधी ने अडानी को लेकर संसद में पीएम मोदी से सवाल किए तो माइक म्यूट कर दिया गया। सड़क पर जनता के मुद्दो को उठाया तो उनके खिलाफ साजिश रच कर मानहानि के मामले मै फसा दिया। युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव हेवरन कंसाना ने कहा की मोदी को जनता के सवालों का जवाब देना होगा, कि अडानी ने भाजपा को पिछले 8 सालो में कितना चंदा दिया है ।Delhi News Update : यह अडानी है कौन जिसके नाम से केंद्र की सरकार डर रही है ? – प्रियंका गाँधी
Noida News : युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने कहा की पूरे जिले में आम जनता के सवाल जैसे की अडानी की कंपनी में लगे 20 हजार करोड़ किसके है ? अडानी 8 सालो में देश के अमीरों की सूची 609 नंबर से 2 नंबर पर कैसे आ गयी ? पीएम मोदी ने अडानी के साथ कितनी विदेश यात्रा किया ? जैसे सवालों का जवाब पीएम से देश की जनता जानना चाहती है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस पश्चिम अध्यक्ष ओमवीर यादव, प्रदेश प्रभारी हेवरन कंसाना, एआईसीसी सदस्य पुरुषोत्तम नागर, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौतम अवाना, महानगर उपाध्यक्ष ललित अवाना, प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद,दया शंकर पांडेय,प्रदेश महासचिव सनी नागर, जगपाल चौहान , लाला नागर , अरुण नागर आदि गणमान्य साथी मौजूद रहे । News Update in Hindi : नरेंद्र मोदी जी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा – प्रियंका गाँधी
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.