Uttarakhand News: नाबालिग छात्रा को अगवा करने का मामला गरमाया, मुस्लिम समुदाय के दुकानदारों ने रातो रात छोड़ा शहर
Uttarakhand News: उत्तरकाशी के पुरोला में नगर पंचायत से एक नाबालिग छात्रा को भगा कर ले जाने के मामला गर्माता ही जा रहा है। घटना को लेकर आक्रोशित जनता सड़क पर उतर कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है। दूरदराज के गांवों समेत नगर पंचायत क्षेत्र के युवाओं महिलाओं, व्यापारियों, भाजपा एवं आरएसएस संगठन के कार्यकर्ताओं ने बाजार में जुलूस निकाला।
मुख्य बाजार में धरना प्रदर्शन व नारेबाजी कर मुस्लिम समुदाय के लोगों को बाजार से दुकानें खाली करने की चेतावनी दी गयी है। भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो तथा शांतिपूर्ण माहौल बना रहे को लेकर एक बैठक भी की गई। साथ ही राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। सोमवार को घटना से आक्रोशित लोग गांव -गांव से ढोल व नगाड़ों के साथ मोरी बैंड पर एकत्रित हुए।
आपराधिक प्रवृति के लोगों की दुकानें बंद करवाने की मांग
कोर्ट रोड, मोरी रोड, कुमोला रोड, मंदिर मार्ग होते हुए मुख्य बाजार व तहसील परिसर तक जुलूस निकाला गया। एसडीएम देवानंद शर्मा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजते हुए समुदाय विशेष के अपराधी किस्म के व्यवसायियों को तत्काल हटाने की मांग की गयी। घटना के विरोध में सोमवार को सुबह से ही नगर पंचायत क्षेत्र की तमाम दुकानें होटल और सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
क्या है मामला ?
ग़ौरतलब है कि शुक्रवार को समुदाय विशेष के कुमोला रोड पर साइकिल रिपेयरिंग व रजाई भराई का काम करने वाले युवक जितेंद्र कुमार सैनी और उसके दोस्त उबैद खान पर खरसाडी मोरी पुरोला में 9 वीं कक्षा की एक छात्रा को शादी का झांसा देकर लड़की को भगाने का मुकदमा दर्ज है। इस बात की जानकारी जैसे ही हिंदूवादी संगठनों को मिली उंहोने भीड़ इकट्ठा कर के सड़क पर नारेबाजी और समाज विशेष के व्यवसायियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए पंचायत किया। आक्रोशित भीड़ ने कुमोला-रोड, मंदिर मार्ग व मुख्य बाजार में आरोपित युवकों की बंद दुकानों के बोर्ड भी हटाये।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.