sach k sath sada..

header

Noida News

Noida News: किसानों की समस्याओं का नहीं हुआ समाधान तो नोएडा प्राधिकरण पर होगा बड़ा आंदोलन -चौधरी बाली सिंह

Noida News: नोयडा। गौतमबुद्ध नगर के किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य कर रही समाज सेवी संस्था किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह के आवास निठारी सेक्टर 31 में मासिक बैठक का आयोजन क्या गया, जिसमें मुख्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक का संचालन अर्जुन प्रजापति ने किया तथा बैठक की अध्यक्षता चौधरी महीपाल ने की। बैठक का मुख्य एजेंडा नोएडा प्राधिकरण की हाल ही में की गई बोर्ड मीटिंग में 1976 से 1997 के किसानों के साथ की गई वादा खिलाफी व किसानों को नोएडा प्राधिकरण द्वारा अनेक प्रलोभन एवं वादे देकर उनकी जमीनों को असंवैधानिक तरीके से (act 17) अर्जित कर उनको बेरोजगार बनाये जाना मुख्य मुद्दा रहा।

Noida News: चौधरी बाली सिंह ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारी 1976 से1997 के किसानों को अधिग्रहण का लाभ न दे कर स्कूल,अस्पताल व वाणिज्य संस्थाओं के साथ मिलकर 1976 से 1997 के किसानों के अधिकारों का हनन कर रहे हैं, साथ ही अपनी आमदनी को बढ़ाकर दिन प्रतिदिन फल फूल रहे हैं। जबकि सबसे पहले 1976 से लेकर 1997 तक के किसानों को 10% भूखंड दिए जाने चाहिए था।

Noida News: मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी प्राइवेट स्कूल एवं प्राइवेट अस्पतालों के दबाव में कार्य कर रहे हैं,जिससे किसानों को उनका हक दिलवा ने में यहां के सभी अधिकारी असमर्थ दिखाई दे रहे हैं। सरकार को चाहिए कि यहां पर अच्छे इमानदार अधिकारी की नियुक्ति की जाए जिससे किसानों को उनके हक मिल सके वरना नोएडा प्राधिकरण को खत्म कर नगर निगम व्यवस्था लागू की जाए।

Noida News: चौधरी बाली सिंह प्राधिकरण को ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार द्वारा जल्द ही किसी अधिकारी की नियुक्ति कर 1976 से 1997 के किसानों को उनके संवैधानिक हक व 10% जमीन नहीं दी गई, तो नोएडा प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन होगा। मासिक बैठक में मुख्य रूप से चौधरी बाली सिंह चौधरी, महिपाल ,रामकुमार नेताजी, ललित अवाना, राजेंद्र चौहान, चौधरी तेज सिंह, अर्जुन प्रजापति, राघवेंद्र दुबे, अशोक अवाना, सचिन अंम्बावत अविनाश आदि मौजूद रहे।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

कमरुद्दीन सिद्दीकी को पत्रकारिता के क्षेत्र में 25 वर्षों का दीर्घ अनुभव प्राप्त है। वे स्नातक हैं और राजनीतिक व सामाजिक विषयों पर निर्भीक लेखन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कट्टरपंथ, भ्रष्टाचार और अंधविश्वास के विरुद्ध आजीवन संघर्ष करने का संकल्प लिया है। वे अनेक सामाजिक संगठनों से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और समाज में जागरूकता लाने के लिए निरंतर कार्यरत हैं।

 

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading