Jamiat Ulama-I-Hind Conference 2023: अल्लाह और ॐ एक हैं, हम अल्लाह कहते हैं और वह ॐ कहते हैं – अरशद मदनी
दिल्ली। रामलीला मैदान में जमीअत उलेमा-ए -हिन्द के 34 वें अधिवेशन में बोलते हुए अरशद मदनी ने कहा कि अल्लाह और ॐ दोनों एक हैं, मनु और आदम एक है। जहाँ से इंसानियत की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि अल्लाह अर्थात मनु ने इंसान के पुतले को बनाया। ला इलाहा इल्ला अल्लाह सबसे हिंदुस्तान की धरती पर उतरी। अरशद मदनी के इस ब्यान से मंच पर बैठे संतों और धार्मिक विद्वानों में मतभेद पैदा हो गया।
मंच पर बैठे जैन धर्म के गुरु लोकेश मुनि नाराज हो गए। धर्मगुरु लोकेश मुनि ने अरशद मदनी के ब्यान पर आपत्ति दर्ज कराते हुए यह कहते हुए मंच छोड़ दिया कि हम अपनी मां की कोख से पैदा हुए हैं, हमारे माँ बाप ने हमें जन्म दिया है न कि अल्लाह और भगवान् ने।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.