Kanpur News कानपुर। आदित्य पोद्दार (संस्थापक- अवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन) के द्वारा 5 अगस्त, 2023 को किदवई नगर, कानपुर में दिव्यांग प्रतिभा सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया गया, इसमें मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचौरी थे। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभा बिखरने वाले 23 दिव्यांगजन को समान्नित किया गया तथा अति विशिष्ट अतिथि श्री मुरारीलाल अग्रवाल द्वारा सभी 23 दिव्यांगों को 51सौ – 51सौ रुपये का नगद पुरुस्कार भी प्रदान किया गया।
Kanpur News ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स के संस्थापक, आमिर सिद्दीकी, सदस्य, जसवंत सिंह, तेजपाल यादव, जितेंद्र गुप्ता, मिस प्रेमा विश्वास, राजेन्द्र शाह, भारती शाह, रमेश बंसल एवं राजेश वर्मा को भी सम्मानित किया गया।
Kanpur News ईगल स्पेशिएली एबल्ड राइडर्स रेट्रोफिटेड स्कूटी से लगभग भारत के 18 राज्यों में जागरूकता राइड (अतुल्य भारत, सुगम्य भारत, बलात्कार मुक्त भारत, ब्लड डोनेशन, विश्व शांति, शिक्षा, स्वास्थ, मतदान, महिला सशक्तिकरण, दिव्यांगो का अधिकार, इत्यादि) कर चूका है।
ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स न केवल राइड के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य करती है बल्कि दिव्यांगों को रोजगार हासिल करने में सहायता भी करती है,10 दिव्यांगों को नियो मोशन की व्हीलचेयर और 200 दिव्यांगों को व्हीलचेयर दिया गया है। कोरोना काल मे भी 2000 दिव्यांगों को राशन, 20 दिव्यांगों को सात सात हजार रुपये, रमज़ान के पवित्र महीने में 50 दिव्यांगजनो को सिलाई मशीन वितरित किया जा चुका है।
जागरूकता राइड का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं एवं विकलांगता अधिकार के प्रति जागरूक करना है।
सामाजिक कार्य एवं जागरूकता राइड के ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स को स्टार स्पोर्ट्स (IPL-2020), एनडीटीवी (स्वच्छ भारत इंडिया) ने सम्मानित किया, दक्षिण अफ्रीका और नेपाल सरकार द्वारा प्रशंशा पत्र भी दिया जा चुका है।
Kanpur News कार्यक्रम के अंत में आयोजक आदित्य पोद्दार, विनीता अग्रवाल एवं शुरभि द्विवेदी ने अपनी पूरी टीम के साथ सभी अतिथियों व समस्त मीडिया कर्मियों का धन्यवाद कियाl
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.