sach k sath sada..

header

National News

Hindi News: मेवात हिंसा में क्षतिग्रस्त हुई मस्जिदों की मरम्मत का कार्य जमीयत ने करवाया शुरू – महमूद मदनी

सांप्रदायिक तत्वों ने 13 मस्जिदों पर हमले किए, धार्मिक किताबों को जलाया और तब्लीगी जमात के साथ मारपीट की- जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी के निर्देश पर दो मस्जिदों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।

Hindi News: नई दिल्ली। हरियाणा के नूह और मेवात में हुई हिंसा में हुई आगजनी और तोड़फोड़ में जिन गरीबों का नुकसान हुआ है और सरकार उनकी सहायता नहीं कर रही है ऐसे लोगों की सहायता के लिए जमीअत उलेमा ए हिन्द आगे आया है। जमीअत इस साम्प्रदायिक हिंसा में क्षतिग्रस्त मस्जिदों की भी मरम्मत करवा रहा है। 12 अगस्त 2023। जमीअत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी के निर्देश पर जमीअत का प्रतिनिधिमंडल मेवात में लगातार राहत कार्यों, सर्वेक्षण और कानूनी कार्रवाई में लगा हुआ है।

Hindi News: जमीअत ने रिलीफ कमेटी, लीगल सेल और सर्वे कमेटियों का गठन किया है। अपनी पड़ताल में प्रतिनिधिमंडल ने पाया है कि सांप्रदायिक तत्वों ने मुसलमानों के कई धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया, उनमें रखी पवित्र पुस्तकों को आग के हवाले कर दिया और कुछ मस्जिदों में तब्लीगी जमाअत के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की। अब तक जमीअत उलमा-ए-हिंद ने 13 ऐसी प्रभावित मस्जिदों का दौरा किया है। केवल पलवल में 6 मस्जिदें जलाई गई हैं। होडल में तीन मस्जिदें, सोहना में तीन मस्जिदें और गुरुग्राम में एक मस्जिद जलाई गई है। गुरुग्राम मस्जिद में नायब इमाम की हत्या भी कर दी गई।

Hindi News: इस पर और अधिक राजनीतिक और प्रतिशोधात्मक कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार और प्रशासन ने गैर-कानूनी रूप से उल्टे मुसलमानों के घरों और दुकानों को ही ध्वस्त कर दिया है, जिस संबंध में स्वयं हाई कोर्ट ने टिप्पणी की है कि यह एक समुदाय के नरसंहार के समान है। अगर हाई कोर्ट स्वतः संज्ञान नहीं लेता तो यह संख्या चार गुना अधिक होती। इसके विपरीत मुसलमानों के घरों को जलाने और उनके धार्मिक स्थलों, पवित्र कुरान का अपमान करने वाले, मस्जिद में मौजूद इमाम और तब्लीगी जमाअत पर हमला करने वाले खुलेआम घूम रहे हैं और उनके घर-बार भी सुरक्षित हैं। यह बातें अपनी रिपोर्ट में जमीअत उलमा-ए-हिंद द्वारा गठित प्रतिनिधिमंडल ने लिखी हैं।

Hindi News: जमीअत उलमा-ए-हिंद के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मौलाना हकीमुद्दीन कासमी, महासचिव जमीअत उलमा-ए-हिंद कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल में सीनियर आर्गेनाइजर मौलाना गय्यूर अहमद क़ासमी अैर क़ारी नौशाद आदिल, क़ारी असलम बडीडवी, मौलाना साजिद राजोपुर, वकील यासिर अराफात, मौलाना साबिर मज़ाहरी, मौलाना शाहिद, मौलाना शेर मोहम्मद मिफ्ताही, मौलाना जमील शामिल हैं। जमीअत उलमा-ए-हिंद की ओर से प्रदेश स्तर पर मौलाना याहया करीमी नाजिम-ए-आला जमीअत उलमा संयुक्त पंजाब, क़ारी मोहम्मद असलम बडीडवी अध्यक्ष जमीअत उलमा-गुड़गांव, मुफ्ती मोहम्मद सलीम साकरस, मौलाना शेर मोहम्मद अमीनी घासीड़ा, मास्टर क़ासिम मदरसा अफजल-उल-उलूम महों, मौलाना दिलशाद, मौलाना जकरिया, मौलाना तौफीक, मौलाना तैय्यब, हाफिज़ यामीन कार्यकर्ता अमन फेलोशिप, आलम भाई आदि लगातार राहत एवं पुनर्वास कार्यों में लगे हुए हैं।
इस प्रतिनिधिमंडल ने बहादुरी के साथ होडल की बाजार वाली और ईदगाह वाली मस्जिद का दौरा किया, जहां हर जगह सन्नाटा पसरा हुआ है और इस क्षेत्र में सांप्रदायिक तत्वों का बोलबाला है। इससे पूर्व वहां राहत कार्यों के लिए कोई और नहीं पहुंचा था, मस्जिद जली हुई और वीरान है।

प्रभावित मस्जिदों के नाम इस प्रकार हैंः-
(1) अंजुमन इस्लाम वाली मस्जिद गुरुग्राम,
(2) मौलवी जमील वाली मस्जिद सोहना,
(3) शाही जामा मस्जिद बारह खंबा वाली सोहना,
(4) लक्कड़शाह वाली मस्जिद सोहना,
(5) बाजार वाली मस्जिद होडल,
(6) ईदगाह वाली मस्जिद होडल,
(7) पंजाबी कॉलोनी जामा मस्जिद होडल,
(8) मदरसा वाली मस्जिद पलवल,
(9) पीर गली वाली मस्जिद पलवल,
(10) गुप्ता गंज गली वाली मस्जिद पलवल,
(11) काली मस्जिद पलवल,
(12) हाजी निज़ाम वाली मस्जिद बस स्टैंड पलवल,
(13) रसूलपुर गांव वाली मस्जिद पलवल।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

यह हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जोकि देश दुनियां की ताज़ातरीन विश्वसनीय खबरें प्रकाशित करता है। पोर्टल के साथ अनुभवी पत्रकारों की टीम कार्य कर रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading