sach k sath sada..

header

Azamgarh U.P. News

Atraulia News: इकलौते बेटे की पिटाई से माँ की मौत, पिता घायल


Atraulia News: आजमगढ़। (राजेश सिंह) जिस की एक आह पर वह अपना सब कुछ नयोछावर कर देती थी, जिसकी ख़ुशी के लिए उन्होंने जीवन भर संघर्ष किया। इस लिए कि वह मेरे बुढ़ापे का सहारा बनेगा लेकिन हुआ इसका उल्टा। एक माँ के सपनो का राजदुलारा असल में वह कलयुगी बेटा अपनी ही माँ का हत्यारा निकला। जिस समय वह अपनी माँ को पीट रहा था, माँ ममता भरी आँखों से उसे देख रही थी। वह विश्वास नहीं कर पा रही थी क्या यह वही राजकुमार है जिसे मैंने नौ महीना अपने पेट में रख कर उसकी परवरिश किया था ? क्या यह वही राजकुमार है जिसकी ख़ुशी के लिए मैं रात रात भर जागा करती थी। विश्वास हमें भी नहीं हो रहा है लेकिन जो सत्य है वह लिखना पड़ता है। यह सत्य है कि आज एक कलयुगी, निर्दयी पुत्र ने माँ की ममता और उसके विश्वास के साथ धोखा किया है। अपनी ममतामयी माँ की हत्या किया है।

थाना अतरौलिया क्षेत्र में दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहा कलयुगी बहु और बेटे ने पीट -पीट कर माँ की हत्या कर दिया और पिता घायल अवस्था में अस्पताल में उपचार ले रहा है। स्थानीय नगर पंचायत अतरौलिया बाजार के खानपुर फ़तेह निवासी राजकुमार सोनी उर्फ राजू सोनी अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र है। शनिवार की रात लगभग 12 बजे के आस-पास परिवार में मामूली विवाद को लेकर राजू अपनी मां को मारने पीटने लगा जिसमें उस की पत्नी भी सहयोग करने लगी और बृद्ध माँ को इस कदर मारा पीटा की उनकी मौत हो गयी।

Atraulia News: पड़ोसियों ने बताया कि काफी दिनों से माता पिता व बेटे बहू में विवाद होता रहता था जिसकी वजह से बीती रात बेटे और बहू ने अपनी मां से कहासुनी के दौरान मार पीट करने लगा,और अपनी माँ को घर के अंदर ले गए। घर के अंदर से मृतिका गुलाबी देवी की काफी जोर जोर चीखने की आवाज आ रही थी, भीतर से दुकान का शटर बंद रहने के कारण कोई मदद के लिए नहीं पहुँच सका। राजू की माँ वृद्ध थीं और बीमार भी चल रही थी। बेटे और बहु के व्यवहार से परिवार पहले से परेशान रहता था। more news Atraulia News: इलाज में लापरवाही मामले में जयगुरुदेव अस्पताल के संचालक के ख़िलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश

Atraulia News: मृतिका के पति देवी प्रसाद ने बताया कि आए दिन घर में विवाद हुआ करता था। बीती रात भी मामूली पानी टपकने को लेकर विवाद होने लगा कि इसी दौरान बेटे और बहू ने मिलकर मेरी पत्नी गुलाबी देवी 65 वर्ष को घसीट कर बुरी तरह से मारने पीटने लगे और मुझे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। मैं किसी तरह से अपनी जान बचा कर घर के ऊपर छत पर भाग गया नहीं तो मुझे भी मार डालते।
जिसकी लिखित तहरीर मेरे द्वारा स्थानीय थाने पर दी गई है। थाना प्रभारी प्रर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पति की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

यह हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जोकि देश दुनियां की ताज़ातरीन विश्वसनीय खबरें प्रकाशित करता है। पोर्टल के साथ अनुभवी पत्रकारों की टीम कार्य कर रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading