Noida News: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के नव निर्वाचित संयुक्त सचिव सचिन बैसला का हुआ ज़ोरदार स्वागत
Noida News: नोएडा। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में सर्वाधिक वोट प्राप्त लेकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले ज्वाइंट सैकेटरी सचिन बैसला का ग्राम बरौला में पूर्व विधायक सतबीरसिंह गुर्जर के सानिध्य में सम्मान समारोह कर फूल मालाओं से बुजुर्गों व युवाओं ने ज़ोरदार स्वागत किया। सम्मान समारोह की सभा की अध्यक्षता चाचा मेघराज ने की व संचालन किसान नेता सुभाष चौधरी ने किया ।Noida News: किसानों के साथ खड़े दिखे विधायक पंकज सिंह, अधिकारीयों को जम कर लताड़ा

Noida News: सम्मान समारोह में सभा को संबोधित करते हुए आयोजक पूर्व विधायक सतबीर सिंह गुर्जर ने कहा कि सचिन बैसला की जीत पर हम सभी नोएडा वासियो को गर्व है यह राजनीति की पहली सीढ़ी है और एबीवीपी के टिकट पर चुनाव लड़ कर सचिन ने अपनी मेहनत और लगन के बलबूते इस जीत को ऐतिहासिक जीत बनाया है इसके लगातार छात्र हितों के लिए लड़ने व उनके समर्पण की प्रसंशा करते हुए कहा कि इस जीत से तय होता है कि सचिन बैसला का राजनीतिक भविष्य उज्ज्वल है वह एक दिन अपने लक्ष्य को हासिल ज़रूर करेगा।Greater Noida News: प्राधिकरण की वादा खिलाफ़ी से नाराज किसानों ने फिर शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
Noida News: किसान नेता चौधरी बीसी प्रधान ने इस मौक़े पर अपने विचार रखते हुए कहा कि सचिन बैसला हमारे भांजे हैं बचपन से ही मैंने इसके हर छोटे छोटे कार्यों को गंभीरता से करते हुए देखा है। आज अपनी मेहनत और दूरदर्शिता के चलते कामयाब हुए हैं और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में युवाओं के लिए उम्मीद व आईकॉन बन कर उभरे हैं। युवाओं को छात्र राजनीति में रास्ता दिखाने कार्य किया। हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हैं।

सचिन बैसला ने अपनी ननिहाल के गाँव बरौला में इस ज़ोरदार स्वागत के लिए सभी का हाथ जोड़ कर अभिवादन किया और कहा कि, इतना स्नेह, सम्मान और आशीर्वाद के आभार व्यक्त किया। और कहा कि, मेरे ऊपर जो दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों व ABVP संगठन ने भरोसा जताया है मैं उस भरोसे पर खरा उतरने का भरकस प्रयास करूँगा व समाज के लिए आगे बढ़चढ़ कर कार्य करने का प्रयास करूँगा।
इस मौक़े पर मुख्य रूप से चौधरी लीले, धर्मपाल चौहान, ब्रह्मपाल ठेकेदार, मनवीर सिंह, राजेंद्र पटवारी, गजेंद्र बंसल, महेश चौधरी, वीरेंद्र बंसल, सत्येन्द्र मास्टर, राजबीर मुखिया, जयवीर सिंह , मुन्तयाज खान, अजीत अवाना, राजसिंह, कृपाल सिंह, डाक्टर बलराज बैसोया, सुरेंद्र बंसल , दिनेश शर्मा, वीरपाल, सतपाल, देवीशरण शर्मा ,गौरव चौधरी, अनिल , बादल, कर्मवीर , मनोज, सतीश, नरेंद्र बैसोया,अमित, भूपेन्द्र, प्रवीण चौधरी, महरदीन, विक्की उपाध्याय दीपक, प्रिंस, विवेक, इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद रहे
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.