sach k sath sada..

header

Noida News

Noida News: भारत का सबसे आधुनिक शहर बसाने की रुपरेखा तैयार, जल्द ही शुरू होगा विकास कार्य

Noida News: नोएडा। भारत के सबसे आधुनिक शहर को बसाने की रूपरेखा नोएडा विकास प्राधिकरण ने तैयार कर लिया है। जल्द ही इस योजना पर कार्य शुरू हो जायेगा। आधुनिक नोएडा बसाने का प्रस्ताव नोएडा प्राधिकरण की 210वीं बैठक में पास हो गया है। इस योजना के विकास के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण 80 गांवों की जमीन अधिग्रहित करेगा। नये नॉएडा को विकसित करने के लिए प्राधिकरण के अधिकारीयों दवारा विश्वस्तरीय एजेंसियों से सलाह लिया जा रहा है। नया नोएडा , पुराने नोएडा, ग्रेटर नॉएडा और जेवर एयरपोर्ट के आसपास बसने वाले सेक्टरों से आधुनिक होगा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे को बसाने में जो गलतियां हुई हैं, प्राधिकरण उसमें सुधार करते हुए बिना प्रदूषण और यातायात जाम से मुक्ति के साथ एक ऐसा शहर बसाने की तैयारी कर रहा है, जिसमें रहने वालों को अमेरिका और ब्रिटेन का अहसास होगा।

Noida News: चौड़ी सड़कें, अंडरग्राउंड केबल, ग्रीन और सुसज्जित पार्क, वाईफाई और सीसीटीवी से सुसज्जित स्मार्ट पोल, और ढके हुए ड्रेनज सिस्टम वाले सेक्टरों को विकसित करने के लिए दुबई, अमेरिका और ब्रिटेन के वास्तुविद, सिविल इंजीनियर्स आदि से प्राधिकरण सलाह ले रहा है। नये नोएडा में अमीर, गरीब, मजदुर, उद्योगपति और व्यवसायियों को योजनाबद्ध तरिके से बसाने की योजना बनाई जा रही है।

रिहायशी, कॉमर्शियल और औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जायेगा लेकिन इस जोन में प्रदूषण फ़ैलाने वाली इकाईयों को स्थान नहीं मिलेगा। घरों, ऑफिसों और फैक्ट्रियों के अंदर ही गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। घरों, ऑफिसों और फैक्ट्रियों के बाहर खड़ी कोई भी गाड़ी दिखाई नहीं देगी। रिहायशी क्षेत्रों में दुकान आदि खोलने की अनुमति नहीं होगी।

एजुकेशन के लिए बनाया जायेगा अलग ज़ोन
रिहायशी, कॉमर्शियल और उद्योग के आलावा शिक्षा के लिए अलग ज़ोन बनाया जायेगा, इस ज़ोन में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय होंगे। छात्रों के लिए हॉस्टल की सुविधा भी वहीँ मिलेगी। सुरक्षा व्यस्था को चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए हर गली, चौक और मोड़ पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा। पुरे एरिया में मुफ्त वाईफाई की व्यवस्था होगी।

स्मार्ट पुलिसिंग की होगी व्यवस्था
स्मार्ट नोएडा की पुलिस भी स्मार्ट होगी। स्मार्ट नोएडा के लिए पुलिस विभाग के बेहतरीन अधिकारीयों और कर्मचारियों का चयन किया जायेगा। पुलिस की यूनिफॉर्म, हथियार और वाहन भी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे। अनावश्यक गाड़ियों को रोकना और लोगों को परेशान करने वाले अधिकारीयों और पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति नये नॉएडा में नहीं होगी।
यातायात सुचारुरूप से चले इसके लिए सभी रेडलाइट्स के पास कैमरा और सेंसर लगाये जायेंगे जिससे की वहां किसी पुलिसकर्मी की आवश्यकता न हो।

योगी आदित्यनाथ सपना है नया नोएडा
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का सपना है नया नोएडा को बसाना। इस लिए सरकार ने इस योजना पर कार्य करने के लिए तेजतर्रार आईएएस अधिकारीयों को लगा रहा है। जिससे की योजना को मूलरूप देने में देरी न हो। उत्तर प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नये नोएडा को बसाने की पूरी तैयारी चल रही है।
इसी लिए शनिवार को नोएडा प्राधिकरण ने अपनी बोर्ड की बैठक में नये नोएडा के प्रस्ताव को मंजूरी दे दिया गया है। कल की बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव पर चर्चा करके उसे पारित किया गया।

1-Noida News: दिल्ली एन०सी०आर० क्षेत्र में Traffic De-congestion तथा आस-पास के क्षेत्रों में रीजनल कनेक्टिविटी बढ़ाने हेतु रीजनल प्लान (यातायात संबंधी) तैयार करने हेतु सलाहकार नियुक्त करने हेतु आर०एफ०पी० आमंत्रित किये जाने का निर्णय लिया गया। इस कार्य में आने वाले व्यय का वहन तीनों प्राधिकरणों द्वारा समान रूप से किया जायेगा। रीजनल प्लान (यातायात संबंधी ) पर निर्णय हेतु तीनों प्राधिकरणों की समिति बनाई जायेगी तथा समिति के निर्णय के क्रम में अंग्रेत्तर कार्यवाही की जायेगी।

2- डी०एन०जी०आई०आर० की ड्राफ्ट महायोजना-2041 को अनुमोदित किया गया। अनुमोदन के क्रम में महायोजना 2041 पर जन-समान्य से आपत्ति / सुझाव आमंत्रित किये जायेगें। महायोजना 2041 में औद्योगिक भू-उपयोग हेतु 40 प्रतिशत, आवासीय प्रयोजन हेतु 13 प्रतिशत तथा हरित क्षेत्र / रिकेशनल हेतु लगभग 18 प्रतिशत का प्रावधान किया गया है। उ०प्र० औद्योगिक विकास क्षेत्र अधिनियम, 1976 की धारा-2 के अन्तर्गत जिला- गौतमबुद्ध नगर के 20 ग्रामों तथा जिला – बुलन्दशहर के 60 ग्रामों को सम्मिलित करते हुए औद्योगिक विकास अनुभाग-4 की अधिसूचना सं०1921 / 77-4-12एन-07 (डी०एन०जी०आई०आर०), दिनांक 29 अगस्त, 2017 द्वारा विशेष निवेश क्षेत्र गठित किया गया था, जिसे डी०एन०जी०आई०आर० कहा जाता है। औद्योगिक विकास अनुभाग 4 की अधिसूचना संख्या 584/77-4-21-12एन / (डी०एन०जी०आई०आर०) दिनांक 29 जनवरी, 2021 द्वारा पूर्व अधिसूचना में आंशिक संशोधन करते हुए औद्योगिक अधिनियम, 1976 के प्रयोजन को उक्त विशेष निवेश क्षेत्र में कार्यान्वित किये जाने हेतु यू०पी०सीडा के स्थान पर नौएडा प्राधिकरण को नामित किया गया है।

3- Noida News: प्राधिकरण में यथा आवश्यक रिक्त पदों पर कार्यहित में समूह क ख एवं ग के कर्मियों को निश्चित अवधि के लिए नियुक्त करने हेतु अन्य सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मियों एवं सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए विज्ञप्ति प्रकाशित की जायेगी।

4- सैक्टर-42 के संशोधित ले-आउट प्लान का अनुमोदन किया गया, जिसमें भूखण्ड संख्या जीएच-01, क्षेत्रफल – 60000 वर्गमीटर केन्द्रिय कर्मचारी सहकारी गृह निर्माण समिति के लिए आरक्षित किया गया है। पुर्ननियोजित सैक्टर में 24 मीटर तथा 12 मीटर की चौड़ी सड़को के प्रावधान के साथ 350 वर्गमीटर तथा 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल के बड़े आवासीय भूखण्डों को नियोजित किया गया है।

5- Noida News: औद्योगिक सैक्टर-162 व सैक्टर-164 में अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण एवं विकास में आ रहे व्यवधान के दृष्टिगत सैक्टर ले-आउट प्लान में ग्रीन बेल्ट का भू-उपयोग को परिवर्तित करते हुए सड़क निर्माण का अनुमोदन किया गया। वर्ष 2010 के उपरान्त भवन अनुज्ञा शुल्क तथा पूर्णता प्रमाण पत्र हेतु निर्धारित शुल्क में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गयी थी। अतः ग्रेटर नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की भांति नौएडा प्राधिकरण में भी मानचित्र स्वीकृति तथा पूर्णता प्रमाण पत्र हेतु Processing Fee को समान करते हुए निम्नवत् निर्धारित किया गया-
भवन अनुज्ञा शुल्क:-

सभी प्रकार के भवनों के लिए सभी मंजिलों के ढके हुए क्षेत्र पर रू0-30 / – प्रति वर्ग मी०

अभिन्यास योजना के लिए 4.0 हेक्टेअर तक के भूखण्ड क्षेत्र के लिए रू0 – 2/- प्रति वर्ग
मी० और 4.0 हेक्टेअर से अधिक क्षेत्र के लिए रू0-1/- प्रति वर्ग मी०

कम्पलीशन सर्टिफिकेट हेतु शुल्क:-

सभी प्रकार के भवनों के लिए सभी मंजिलों के ढके हुए क्षेत्र पर रू0-35 / – प्रति वर्ग मी

अभिन्यास योजना के लिए 4.0 हेक्टेअर तक के भूखण्ड क्षेत्र के लिए रू0-1.50/- प्रति
वर्ग मी० और 4.0 हेक्टेअर से अधिक क्षेत्र के लिए रू0-0.75 /- प्रति वर्ग मी0

6- Noida News: सैक्टर-94 नौएडा में एनीमल शैल्टर के संचालन हेतु आर०एफ०पी० के माध्यम से निविदा आमंत्रित करते हुए निविदाकार का चयन करने के निर्देश दिये गये। सैक्टर-94 स्थित पशु शैल्टर एवं अस्पताल के संचालन के अति आवश्यक कार्य के दृष्टिगत पशु शैल्टर के संचालन हेतु निश्चित धनराशि प्रतिमाह निर्धारित करते हुए आमंत्रण में Financial Bid का प्रावधान समाप्त करते हुए उच्चतम अंक पाने वाली संस्था को चयनित करने, पशु शैल्टर एवं अस्पताल की Viability बढ़ाने
के लिये शैल्टर कम्पाउन्ड में जानवरों की दवा इत्यादि के विक्रय के लिये 02 दुकाने Prefab Structure के साथ निर्माण नौएडा प्राधिकरण द्वारा कर दिये जाने, चयनित संस्था को 04 नग नई एम्बुलेन्स उपलब्ध कराने का प्रावधान के साथ आर०एफ०पी० आमंत्रित की जायेगी।

7- डी०एस०सी० रोड पर 5.5 किलोमीटर लम्बे 6 लेन एलिवेटेड रोड के निर्माण में आ रहे व्यवधान के दृष्टिगत आई0आई0टी0 से रिपोर्ट प्राप्त करने के उपरान्त बी०ओ०क्यू० तथा Price Variation को अन्तिम रूप दिया जायेगा तथा संशोधित बी०ओ०क्यू० के अनुसार भुगतान किया जायेगा ।

8- गंगा जल परियोजना (20/80/37.50 क्यूसेक) के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के निदान हेतु अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नौएडा की अध्यक्षता में विशेष समिति का गठन किया जायेगा जोकि साइट विजिट कर अभी तक किये गये कार्य गुणवत्ता तथा पूर्णता के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

Noida News: आज की इस बैठक की अध्यक्षता अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त व नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने किया। जिसमें अनिल कुमार सागर, प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग (ऑनलाईन), लोकेश एम. मुख्य कार्यपालक अधिकारी नौएडा, रवि एन.जी. मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नौएडा, कपिल सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक प्राधिकरण, बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी एल०ए० के साथ प्राधिकरण की ओर से मानवेंन्द्र सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभाष कुमार, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

कमरुद्दीन सिद्दीकी को पत्रकारिता के क्षेत्र में 25 वर्षों का दीर्घ अनुभव प्राप्त है। वे स्नातक हैं और राजनीतिक व सामाजिक विषयों पर निर्भीक लेखन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कट्टरपंथ, भ्रष्टाचार और अंधविश्वास के विरुद्ध आजीवन संघर्ष करने का संकल्प लिया है। वे अनेक सामाजिक संगठनों से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और समाज में जागरूकता लाने के लिए निरंतर कार्यरत हैं।

 

1 COMMENTS

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading