Noida News: नोएडा। नियमितीकरण, वेतन में बढ़ोतरी सहित कई मांगों को लेकर आंदोलनरत प्राधिकरण के सफाई कर्मचारियों के आंदोलन व उनकी मांगों का सीटू की ओर से जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने समर्थन किया और प्रदेश सरकार व नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण से उनकी समस्याओं का समाधान करने की मांग किया। related news Greater Noida News: प्राधिकरण की वादा खिलाफ़ी से नाराज किसानों ने फिर शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
Noida News: नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर- 6, नोएडा पर सफाई कर्मचारियों के धरने को संबोधित करते हुए सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि प्राधिकरण में तैनात सफाई कर्मचारियों का जबरदस्त शोषण किया जा रहा है। 25-30 साल बीत जाने के बाद भी उन्हें नियमित नहीं किया जा रहा है और ना ही उन्हें नियमित कर्मचारियों के बराबर वेतन में सुविधाएं दी जा रही है। related news Noida Farmers: सांसद सुरेंद्र नागर को संयुक्त मोर्चा की चेतावनी, तय समय में मांगे पूरी नहीं हुई तो बड़े आंदोलन का सामना करने के लिए रहें तैयार
Noida News: समानता कानून का खुला उल्लंघन है, सेफ्टी के अभाव में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं तथा अनेकों कर्मचारियों की दुर्घटना में मौत हो चुकी है उनके परिवारों को उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के आंदोलन व उनकी मांगों का हम पूर्ण रूप से समर्थन करते हैं और आंदोलन के साथ हैं।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.