Noida News : नोएडा को मिली डम्पिंग ग्राउंड के लिए लैंड, 30 एकड़ ज़मीन पर होगा कूड़े का निस्तारण
नोएडा। प्राधिकरण और अस्तौली गांव के बीच समझौते के बाद अब डम्पिंग ग्राउंड के लिए 30 एकड़ ज़मीन मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं। लम्बे समय से नोएडा प्राधिकरण कूड़ा निस्तारण के लिए ज़मीन की तलाश कर रहा था लेकिन लोगों के विरोध के कारण यह प्रोजेक्ट लम्बे समय से रुका हुआ था। अब अस्तौली गांव के किसानो के साथ हुई प्राधिकरण की बैठक में सहमति बन गयी है और किसान अपनी ज़मीन देने के लिए तैयार हो गए हैं। 28 दिसंबर 2022 की होने वाली बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जायेगा।
अगर प्रस्ताव पास हो गया तो प्राधिकरण द्वारा 400 – 400 टन की क्षमता के दो प्लांट लगाए जायेंगे। अस्तौली गांव में कुल 126 एकड़ ज़मीन है, जिसमें से 30 एकड़ ज़मीन प्राधिकरण को मिल सकती है। प्राधिकरण के अधिकारीयों ने मीडिया को बताया कि आधुनिक तकनीकी के प्लांट लगाए जायेंगे जिससे कि कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा कूड़े का निस्तारण किया जा सके।
निजी कम्पनी कर रही है कूड़ा निस्तारण का कार्य
अभी नोएडा के कूड़े को सेक्टर 145 मुबारिकपुर में एक निजी कम्पनी द्वारा निस्तारित किया जा रहा है। सेक्टर 145 डम्पिंग ग्राउंड में अभी तीन लाख टन कूड़ा निस्तारण के लिए पड़ा हुआ है। जिसका निस्तारण अभी तक नहीं हो पाया है। नए प्लांट के शुरू होने के बाद सेक्टर 145 के कूड़ा निस्तारण प्लांट को बंद कर दिया जायेगा।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.