Noida News: नोएडा एलिवेटेड रोड पर कार दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोग घायल, एक महिला की मौत
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में अच्छी सड़कों के कारण रफ्तार का कहर जानलेवा साबित होता जा रहा है। इसके बावजूद सड़कों पर लोगों की गाड़ियों की रफ्तार कम नहीं हो रही है। खतरनाक एक्सिडेंट जोन बनते जा रहे नोएडा एलिवेटेड रोड पर एक बार फिर रफ्तार के कहर ने एक युवती की जान ले ली। शुक्रवार की शाम एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो कर एलिवेटेड रोड पर डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी। इस दुर्घटना में छह लोग घायल हुए हैं और एक महिला की जान चली गयी है। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
नॉएडा के सेक्टर 24 के एलिवेटेड रोड पर हुयी सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी थी। घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजने के बाद पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है। कार में कुल छः लोग सवार थे जिसमें से पांच लोग घायल हैं और एक महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी है। नॉएडा के एसीपी आशुतोष दिवेदी ने मीडिया को बताया की मामले की जाँच की जा रही है अगर कार के ड्राइवर की गलती पायी गयी तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.