Noida News: नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के स्क्रैप माफियाओं के ख़िलाफ़ पुलिस ने सख्ती से निपटने के लिए योजनबद्ध तरीके से कार्य करना शुरू कर दिया है। ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शातिर किस्म के स्क्रैप माफिया जिनका एक सक्रिय गैंग है, और इस गैंग का गैंग लीडर रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना पुत्र यतेन्द्र निवासी ग्राम दादूपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही 1. राजकुमार नागर 2. तरून छोंकर 3. अमन 4. विशाल 5. अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह 6. महकी नागर उर्फ महकार 7. अनिल 8. विक्की 9. अफसार 10. राशिद अली 11.आजाद नागर 12. प्रहलाद 13. विकास नागर 14. कु0 काजल झा 15.मधु, इस गैंग के सदस्य है जो सरिया व स्क्रैप के व्यवसाय में लम्बे समय से सक्रिय है। Noida News: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एमिटी यूनिवर्सिर्टी के छात्र गिरफ़्तार
Noida News: उक्त गैंग के सदस्यों द्वारा विभिन्न निर्माणाधीन साईटों पर जाने वाले सरिये के ट्रकों को रोककर चालक से मिलीभगत कर सरिया उतरवा लेते हैं, तथा रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना साईट के मैनेजर को डरा धमका कर स्टॉक बुक में पूरा वजन अंकित कराते हैं। उतारे गये सरिया को बाजार भाव से व्यापारियों को बेच कर गैंग के लिये अनुचित आर्थिक लाभ प्राप्त करते हैं एवं विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाले स्क्रैप का ठेका भी उक्त गैंग द्वारा प्रतिष्ठान के मालिकों को डरा धमका कर मनचाही दर पर अपने गैंग के सदस्यों के लिये प्राप्त करते हैं।
Noida News: जिससे व्यवसायिक प्रतिष्ठान को आर्थिक नुकसान होता है और गैंग के सदस्यों को अनुचित आर्थिक लाभ मिलता है। अभियुक्त गैंग लीडर रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना एवं गैंग सदस्य उपरोक्त द्वारा मनचाही दर से स्क्रैप टेंडर को अपनी कम्पनी तथा अपने सहयोगियों की बेनामी कम्पनियों के नाम बाजार रेट का 1 से 10 प्रतिशत यानी अत्यंत न्यूनतम दर पर प्राप्त कर टेंडर छीन लेता हैं, एवं दूसरों को कम्पनी के टेंडर डालने से रोकता है। इसकी कम्पनी Prime Pressing Tools Pvt. Ltd. ने पिछले 03 वर्षो में 97 प्रतिशत की दर से अवैध तरीके से वृद्धि की है। यह गिरोह अपने अपराध क्षेत्र का निरन्तर विस्तार कर अनुचित सांसारिक ऐहिक (Temporal), आर्थिक (Pecuniary),भौतिक (Material) अन्य लाभ प्राप्त कर रहा है।Greater Noida News: धोखाधडी के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
Noida News: गैंग के सरगना रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना ने गैंग की उपरोक्त उल्लिखित प्रत्येक इकाई को उसके द्वारा किये जाने वाले अपराधों का दायित्व दे रखा है। प्रत्येक इकाई स्वयं में स्वतंत्र है, किन्तु गिरोह के सरगना के निर्देश पर एक इकाई के सदस्य दूसरी इकाई में जाकर दूसरी इकाई से सम्बन्धित अपराध भी कारित करते हैं। गिरोह के समस्त सदस्य संयुक्त रूप से मिलकर अपराध कारित नही करते हैं, किन्तु अपनी-अपनी इकाईयों में कार्यरत रहकर गिरोह के सदस्य उपरोक्त उल्लिखित अपराध कारित करते हैं। गिरोह के सदस्यों द्वारा किये गये अपराधों से अर्जित आय का एक बडा भाग गिरोह के सरगना रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना एवं उसके परिवार/गैंग से सम्बन्धित सदस्यों को जाता है, जिससे इनके द्वारा अपराध से अर्जित आय से विभिन्न चल-अचल सम्पत्तियों का निर्माण भी किया गया है।
गिरोह के सरगना/उसके परिवार को अपराध से अर्जित आय का एक बडा भाग देने के उपरान्त अपराध से अर्जित शेष आय को अपराध में शामिल सदस्य आपस में वितरित कर लेते हैं। इस गिरोह द्वारा डरा धमका कर सरिया/स्क्रैप की चोरी/लूट जैसा गम्भीर अपराध कारित किया गया है जिसके आधार पर उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगचार्ट तैयार कर गैंग के विरूद्ध मु0अ0स0 002/2024 धारा 2(b)I,2(b)iii,2(b)iv,2(b)viii,2(b)xi , 2(b)xii/3 उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 बनाम 16 नफर अभियुक्त उपरोक्त पंजीकृत किया गया। गिरोह के सदस्य अभियुक्त: 1.अनिल, 2. आजाद,3.विकास,4.राजकुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है व अन्य अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।
नाम पता गैंगलीडर व आपराधिक इतिहास-
रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना पुत्र यतेन्द्र निवासी ग्राम दादूपुर, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर।
(1) मु0अ0सं0 74/2023 धारा 386/342/385/500/506/216/34 भादवि, थाना ईकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर।
(2) मु0अ0सं0 506/2018 धारा 386/392/414/34 भादवि, थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
(3) मु0अ0सं0 752/2018 धारा 342/323/347 भादवि, थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
(4) मु0अ0सं0 656/2018 धारा 420/386/407/411/413/266/34/120बी भादवि, थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद।
(5) मु0अ0सं0 313/2013 धारा 395/397/412 भादवि, थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद।
(6) मु0अ0सं0 313ए/2013 धारा 414 भादवि, थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद।
(7) मु0अ0सं0 526/2013 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना विजयनगर जनपद गाजियाबाद।
(8) मु0अ0सं0 09/2018 धारा 414 भादवि व 41/102 द0प्र0सं0 थाना ईकोटेक-1, गौतमबुद्धनगर।
(9) मु0अ0सं0 122/2018 धारा 411 भादवि व 41/102 द0प्र0सं0 थाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर।
(10) मु0अ0स0 002/2024 धारा 2(b)I,2(b)iii,2(b)iv,2(b)viii,2(b)xi , 2(b)xii/3 उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 थाना बीटा 2 ग्रे0नो0 गौतमबुद्धनगर
(11) मु0अ0स0 896/2023 धारा 376 (d) व 506 भादवि थाना सै0 39 गौतमबुद्धनगर
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
1 COMMENTS