Political News: ओमप्रकाश राजभर ‘अल फ़ायदा’ संगठन के लोग हैं!- ओवैसी
Political News: दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 जैसे -जैसे नजदीक आ रहा है वैसे -वैसे चुनावी सरगर्मियां बढ़ती जा रही है। सभी राजनैतिक दल अपने नफा नुक्सान का आंकलन कर रहे हैं और एक दूसरे के साथ मिल कर राजनैतिक लाभ उठाने की पुरज़ोर कोशिस कर रहे हैं। यूपी के पूर्वांचल से ओबीसी समाज के नेता ओमप्रकाश राजभर के भाजपा में शामिल होते ही यूपी की राजीनीति गरमा गयी है। ओमप्रकाश राजभर को कोई दल बदलू तो कोई मौकापरस्त और ओवैसी ‘फायदा पसंद’ बता रहे हैं।
Political News: ओमप्रकाश राजभर को चतुर और मौकापरस्त राजनेता के रूप में जाना जाता है। वह जनता के लिए नहीं बल्कि अपने नफा नुकसान को देख कर कभी भी किसी भी दल में शामिल हो जाते। भाजपा सरकार में पहले भी ओमप्रकाश राजभर मंत्री थे लेकिन बड़बोलापन के कारण भाजपा छोड़ कर समाजवादी पार्टी का दामन थामा और अब फिर लोकसभा की तीन सीटों और एक मंत्रालय लेने की शर्त पर भाजपा में शामिल हो गए हैं।
Political News: आज एमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ओमप्रकाश राजभर पर तंज कस्ते हुए ट्वीट किया है कि –
राजभर जैसे लोग ‘अल फ़ायदा’ संगठन के लोग हैं! UP विधानसभा चुनाव के वक़्त OP ने
@asadowaisi से मेल मिलाप कर अपना राजनीतिक ‘भाव’ बढ़ाया और अखिलेश ने चर्चा को बुलाते ही बस अपनी पार्टी के लिए सीटें छुड़वा कर महागठबंधन में शामिल हो गए और ओवैसी को B टीम बोलने लगे! आज ख़ुद BJP से जा मिले!!
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.