sach k sath sada..

header

National News

Current News: प्रधानमंत्री 29 अक्टूबर को स्वास्थ्य क्षेत्र से सम्बंधित 12,850 करड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे

नई दिल्ली में 29 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी धन्वंतरि जयंती और 9वें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य क्षेत्र की अनेक परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे, जिसमें लगभग 12,850 करोड़ रुपये की लागत लगेगी। इस आयोजन में पीएम मोदी आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करेंगे ताकि 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज उपलब्ध कराया जा सके। प्रधानमंत्री अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIMS) का दूसरा चरण भी उद्घाटित करेंगे, जिसमें पंचकर्म अस्पताल, आयुर्वेदिक फार्मेसी, खेल चिकित्सा इकाई, और अन्य सुविधाएं शामिल हैं।

इसके साथ ही, देशभर में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने के लिए विभिन्न नए मेडिकल कॉलेजों, नर्सिंग कॉलेजों और सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉकों का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया जाएगा। साथ ही, प्रधानमंत्री ड्रोन तकनीक के माध्यम से 11 स्वास्थ्य सेवा संस्थानों में चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने की भी शुरुआत करेंगे और हेलीकॉप्टर आधारित आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं भी आरंभ करेंगे। Hindi News: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों व एफपीओ के लिए दो ऐप लांच किए

इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री डिजिटल टीकाकरण प्रक्रिया के लिए यू-विन पोर्टल लॉन्च करेंगे, जो गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण में सहायक होगा। देश में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री उत्कृष्टता केंद्रों और केंद्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशालाओं की आधारशिला रखेंगे।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

कमरुद्दीन सिद्दीकी को पत्रकारिता के क्षेत्र में 25 वर्षों का दीर्घ अनुभव प्राप्त है। वे स्नातक हैं और राजनीतिक व सामाजिक विषयों पर निर्भीक लेखन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कट्टरपंथ, भ्रष्टाचार और अंधविश्वास के विरुद्ध आजीवन संघर्ष करने का संकल्प लिया है। वे अनेक सामाजिक संगठनों से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और समाज में जागरूकता लाने के लिए निरंतर कार्यरत हैं।

 

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading