sach k sath sada..

header

Azamgarh

Azamgarh News: चिल्ड्रेन्स स्कूल की घटना के विरोध में आठ अगस्त को यूपी के निजी स्कूल रहेंगे बंद

Azamgarh News: आजमगढ़। चिल्ड्रेन्स स्कूल आजमगढ़ में शिक्षक की प्रताड़ना से पीड़ित छात्रा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन इंडिपेंडेंट स्कूल्स फेडरेशन ऑफ इंडिया इसका विरोध कर रहा है। फेडरेशन का कहना है कि मामले की बिना जाँच के गिरफ्तारी गलत है। इंडिपेंडेंट स्कूल्स फेडरेशन ऑफ इंडिया,ने आठ अगस्त को प्रदेश के सभी के निजी स्कूलों को बंद करने की घोषणा किया है।

Azamgarh News: आजमगढ़ में हुई दुर्घटना के कारण स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक की गिरफ्तारी से शहर के स्कूलों में रोष है। घटना की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर इंडिपेंडेंट स्कूल्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, गाजियाबाद के आह्वान पर आठ अगस्त को शहर के सभी निजी स्कूल बंद रहेंगे। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों के संचालक और शिक्षक एकजुट होकर धरना-प्रदर्शन करेंगे। संस्था के अध्यक्ष डॉ. सुभाष जैन और सचिव गुलशन कुमार भांबरी ने बताया कि आजमगढ़ के स्कूल में छात्रा के फोन लाने पर प्रधानाचार्य ने टोका तो उसने विद्यालय की बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी।

Azamgarh News: छात्रा के अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस ने बिना जांच के ही स्कूल की प्रधानाचार्य और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। सभी स्कूल सदस्यों की सहानुभूति छात्रा के परिजनों के साथ है मगर बिना निष्पक्ष जांच के प्रधानाचार्य और शिक्षक को गिरफ्तार किए जाने से उनमें रोष भी है। इस प्रकार की घटनाओं से यह स्थिति हो गई है कि स्कूल संचालक और शिक्षक छात्र-छात्राओं को कुछ भी कहने से डरने लगे हैं।

Azamgarh News: आजमगढ़ जिले में चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में 11वीं की छात्रा के आत्महत्या प्रकरण से प्रदेश के सभी निजी स्कूलों ने नाराजगी जाहिर की है। मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य शिक्षक की गिरफ्तारी किए जाने से नाराज प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने आठ अगस्त को सभी विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया है।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

कमरुद्दीन सिद्दीकी को पत्रकारिता के क्षेत्र में 25 वर्षों का दीर्घ अनुभव प्राप्त है। वे स्नातक हैं और राजनीतिक व सामाजिक विषयों पर निर्भीक लेखन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कट्टरपंथ, भ्रष्टाचार और अंधविश्वास के विरुद्ध आजीवन संघर्ष करने का संकल्प लिया है। वे अनेक सामाजिक संगठनों से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और समाज में जागरूकता लाने के लिए निरंतर कार्यरत हैं।

 

1 COMMENTS

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading