Crime News: बिजनौर। सोशल मीडिया पर आज सुबह से एक वीडियो वाइरल हो रहा है, जिसमें कुछ ग्रामीण पुलिस के पीछे -पीछे यह चिल्लाते हुए दौड़ रहे हैं कि पुलिस वालों ने शहज़ाद को गोली मार दिया। इस वीडियो में पुलिस के लोग भागते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि पीछे पीछे दौड़ने वाला व्यक्ति चिल्ला रहा है कि पुलिस वालों ने शहजाद को गोली मार दिया।
गौरतलब है कि बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के धामपुर थाना क्षेत्र के गांव तिबड़ी का रहने वाला शहजाद पुत्र शरीफ अहमद अपने बहनोई निसार पुत्र अली हसन के यहां रहमुल्ला कॉलोनी कोतवाली देहात आया हुआ था। शाम को लगभग साढ़े 6 बजे धामपुर थाने की एक पुलिस टीम प्राइवेट गाड़ी से शहज़ाद की तलाश में उसके बहनोई के घर मारपीट के एक मामले में दबिश देने पहुंची। दबिश के दौरान शहज़ाद की मौत हो गयी। परिवार के लोगों का कहना है कि पुलिस को देख कर शहज़ाद छत के ऊपर भाग गया था, पुलिस भी उसके पीछे – पीछे छत पर गयी थी। कुछ देर बाद शहज़ाद मृत अवस्था में घर की छत से निचे गिरा और पुलिस भाग खड़ी हुई।Greater Noida: सीएम योगी के दौरे से पहले किसानों का धरना प्रदर्शन स्थगित, हाई पावर कमेटी गठित
Crime News: पुलिस को भागते देख कुछ लोगों समझा कि पुलिस ने शहज़ाद को गोली मार दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गयी, इस लिए गांव वालों ने गांव के बाहर तक पुईस का पीछा किया, लेकिन पुलिस पीड़ित को अस्पताल पहुँचाने के बजाय मौके से भाग खड़ी हुई जिससे लोगों का शक पक्का हो गया कि पुलिस ने ही शहजाद की हत्या किया है। जब कि परिवार की चश्मदीद महिला का कहना है कि पुलिस वालों ने शहज़ाद को छत से निचे फेंक दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गयी।
Crime News: थानाध्यक्ष ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों को बताया कि पुलिस मुखबिर की सूचना पर शहज़ाद के घर दबिश देने गयी थी। शहज़ाद पुलिस को देख कर घर की छत पर भाग गया और वहां से भागते समय छत से निचे गिर गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने वाइरल वीडियो के माध्यम से मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से दबिश देने गए चारों पुलिस कर्मियों सब इंस्पेक्टर अनिल, हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार, कॉन्स्टेबल अंकित राणा और विजय तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।Muzaffar Nagar School Case: स्कूल की शिक्षिका द्वारा मुस्लिम छात्र को पिटवाने का मामला, पिता ने कहा, नहीं चाहते माहौल खराब हो!
Crime News: पुलिसकर्मियों के भागने की एक वीडियो वाइरल हो रही है। जिसमे गोली लगने की बात कही जा रही हैं। गुस्साए परिजनों व सैकड़ों ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोतवाली देहात में पानीपत खटीमा हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर भारी भीड़ की सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ एसपी देहात राम अर्ज और सीओ नगीना मौके पर पहुंच गए। इस मामले में एसपी द्वारा एक वीडियो जारी किया गया है। जिसमें उन्हों चारों पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने एवं मामले की जाँच का आश्वासन दिया है।








