दिल्ली। यूपी की लखनऊ की जेल में 28 महीने से बंद केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन को जमानत मिलने के बाद आज रिहा कर दिया गया। सिद्दीक कप्पन ने कहा कि न्याय की विजय हुई और मुझे अदालत से जमानत मिल गयी। सिद्दीक कप्पन की ज़मानत मंजूर होने के बाद उनका परिवार उनेह लेने के लिए लखनऊ पहुंचा हुआ था। जिला जेलर राजेंद्र सिंह ने बताया कि सिद्दीक कप्पन को क़ानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वृहस्पतिवार को जेल से रिहा कर दिया गया। बुधवार रात्रि तकरीबन आठ बजे अदालत से उनकी रिहाई का आदेश जेल पहुंचा था।
इलाहबाद हाईकोर्ट से कप्पन को प्रवर्त्तन निदेशालय, गैर क़ानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और आईटी एक्ट सहित सभी मामलों में ज़मानत मिलने के बाद जेल प्रशासन ने सिद्दीक कप्पन को जेल से रिहा कर दिया।
हाथरस में बलात्कार के बाद युवती की हत्या मामले में रिपोर्टिंग करने जा रहे सिद्दीक को ५ अक्टूबर २०२० को मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सिद्दीक पर हाथरस मामले में हिंसा भड़काने की साजिश रचने का आरोप लगा कर मथुरा पुलिस ने जेल भेजा था, दिसंबर २०२१ में सिद्दीक को मथुरा से लखनऊ जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। सिद्दीक पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इण्डिया से संबंध रखने का भी आरोप लगाया गया है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.