sach k sath sada..

header

Delhi News

OP Rajbhar Join BJP: सुहेलदेव पार्टी प्रमुख ओमप्रकाश राजभर भाजपा में शामिल

OP Rajbhar Join BJP: दिल्ली। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले दल बदल शुरू हो गया है। नेता अपने नफा नुक्सान का आंकलन अभी करके चुनावी लाभ लेने के लिए इधर उधर भाग रहे हैं। पूर्वांचल के सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस खेल के माहिर बताये जाते है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर दल बदल कर उन्होंने यह साबित कर दिया कि मौकापरस्तों में वह सबसे आगे चलने वाले नेता हैं। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले विपक्ष को एक और बड़ा झटका लगा है। यूपी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक ट्वीट कर कहा कि ओपी राजभर ने एनडीए में शामिल होने का फैसला किया है। इससे यूपी में एनडीए को मजबूती मिलेगी।PM Modi Varanasi: पीएम ने वाराणसी में 12,100 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

OP Rajbhar Join BJP: ओमप्रकाश के बयानों से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह भाजपा में जा सकते हैं। आज अमित शाह के साथ दिल्ली से आयी तस्वीरों ने अटकलों पर विराम लगा दिया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार (16 जुलाई) को इसकी घोषणा की है। अमित शाह ने मुलाकात का एक फोटो भी ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें राजभर के साथ उनके बेटे अरविंद राजभर भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “श्री ओपी राजभर जी से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं। राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।” related news Azamgarh News: सपा एमएलए दारा सिंह चौहान का विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा

ओमप्रकाश राजभर ने भी किया ट्वीट
OP Rajbhar Join BJP: ओमप्रकाश राजभर ने भी ट्वीट करके इसकी पुष्टि किया है। उन्होंने ट्वीट में अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा, “भाजपा और सुभासपा आए साथ, सामाजिक न्याय देश की रक्षा- सुरक्षा, सुशासन वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेगी।” उन्होंने आगे कहा, “गृह मंत्री भारत सरकार आदरणीय अमित शाह जी से दिल्ली में भेंट हुई और माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में शामिल होने का निर्णय लिया। मैं मा०अमित शाह जी,मा०प्रधानमंत्री जी,मा०मुख्यमंत्री जी,मा०जेपी जेपी नड्डा को धन्यवाद देता हूं।”


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

यह हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जोकि देश दुनियां की ताज़ातरीन विश्वसनीय खबरें प्रकाशित करता है। पोर्टल के साथ अनुभवी पत्रकारों की टीम कार्य कर रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading