sach k sath sada..

header

Delhi News

Vidhansabha Election 2025: कोंडली विधानसभा सीट पर होगी लड़ाई दिलचस्प, भाजपा ने प्रियंका गौतम को मैदान में उतारा

Vidhansabha Election 2025: पूर्वी दिल्ली। आम आदमी पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हुई युवा और तेजतर्रार नेता एडवोकेट प्रियंका गौतम को भाजपा ने चुनावी जंग के मैदान में उतार कर कोंडली विधानसभा की लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है। पूर्वी दिल्ली की सुरक्षित सीट कोंडली विधानसभा अभी तक केजरीवाल के पास थी लेकिन इस बार यह सीट केजरीवाल के हाथ से निकलती दिखाई दे रही है। भाजपा ने प्रियंका गौतम को टिकट दे कर केजरीवाल के उम्मींदों पर पानी फेर दिया है। मौजूदा विधायक कुलदीप कुमार से पार्टी कार्यकर्ताओं की नाराजगी और गुटबाजी का फ़ायदा भाजपा को मिलता दिखाई दे रहा है।

Vidhansabha Election 2025: कोंडली विधानसभा में जहाँ केजरीवाल की पार्टी का संगठन विखराव और अंदरूनी कलह से कमज़ोर हुआ है वहीँ भाजपा का सहयोगी संगठन आरएसएस मजबूती से इस सीट को किसी भी कीमत पर जीतने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है। कोंडली विधानसभा के निवासियों में विधायक कुलदीप कुमार के प्रति नाराजगी दिखाई दे रही है। क्षेत्र में फैली गंदगी, अतिक्रमण और भ्र्ष्टाचार के बढ़ने से लोगों में असंतोष दिखाई दे रहा है।

जुझारू और शिक्षित हैं प्रियंका गौतम
Vidhansabha Election 2025: विधानसभा चुनाव में टिकिट न मिलने नाराज आम आदमी पार्टी की घड़ौली वार्ड की निगम पार्षद प्रियंका गौतम ने यह आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी को छोड़ दिया था कि पार्टी के अंदर दलित समाज की आवाज़ को दबाया जा रहा है और उनेह उचित सम्मान नहीं मिल रहा है। कोंडली विधानसभा में प्रियंका गौतम की छवि एक तेज तर्रार, युवा और शिक्षित नेता के रूप में होती है। प्रियंका गौतम की सिर्फ एससी समाज ही नहीं बल्कि सभी समाज के लोगों के बीच में एक ईमानदार और कर्मठ नेता की पहचान है। कोंडली गांव, कोंडली कालोनी, राजवीर कालोनी, कल्याणपुरी, गाजीपुर, खिचड़ीपुर और घड़ौली गांव में प्रियंका गौतम की मजबूत पकड़ है। अम्बेडकरवादी और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक प्रियंका गौतम के नाम की घोषणा से आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में चर्चा का विषय बना हुआ है और राजनीती के धुरंधरों ने कोंडली से प्रियंका को विजय का आशीर्वाद दे दिया है।

टूट रहा है केजरीवाल का संगठन
Vidhansabha Election 2025: कोंडली विधानसभा में आम आदमी का मजबूत संगठन था जोकि अब प्रियंका गौतम के पार्टी छोड़ने के बाद दो भागों में बाँट गया है। इस समय संगठन के पुराने कार्यकर्ता प्रियंका गौतम के साथ खड़े हैं और कुछ बचे हुए नए चेहरे विधायक कुलदीप कुमार के साथ चुनाव मैदान में दिखाई दे रहे है। पार्टी और बड़े नेताओं की उपेक्षा के कारण कार्यकर्ता जहाँ दूसरी पार्टीयो में अपना स्थान तलाश रहे हैं वहीँ कुछ लोग पार्टी में रह कर पार्टी के ख़िलाफ़ भितरघात करके पार्टी को खोखला बना रहे हैं।


Discover more from

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

कमरुद्दीन सिद्दीकी को पत्रकारिता के क्षेत्र में 25 वर्षों का दीर्घ अनुभव प्राप्त है। वे स्नातक हैं और राजनीतिक व सामाजिक विषयों पर निर्भीक लेखन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कट्टरपंथ, भ्रष्टाचार और अंधविश्वास के विरुद्ध आजीवन संघर्ष करने का संकल्प लिया है। वे अनेक सामाजिक संगठनों से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और समाज में जागरूकता लाने के लिए निरंतर कार्यरत हैं।

 

Discover more from

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading