Amroha News: दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में मुहर्रम की दसवीं तारीख को लोग ताजिये को कर्बला ले कर जा रहे थे कि रास्ते से जा रही हाईटेंशन बिजली की तार ताजिये को छू गयी। तार की चपेट में आने से ज़ोरदार धमाका हुआ और ताजिया धू धू कर जलने लगा। ताजिया ले जा रहे लोग बिजली की चपेट में आ गए।
इस घटना में लगभग 52 लोग झुलस गए हैं और 2 लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है। कुछ घायलों को अमरोहा के जिला अस्पताल और कुछ गंभीर घायलों को मुरादाबाद के एक निजी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
Amroha News: अस्पताल में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा अमरोहा के डिडौली थाना इलाके के पतेई खालसा गांव में हुआ है। इस हादसे को लेकर अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आशंका आशंका जताई जा रही है कि ताजिये के ऊपर लगे लाउडस्पीकर और ऊपर जा रही हाईटेंशन लाइन के बीच मैग्नेटिक फील्ड क्रिएट होने की वजह से यह हादसा हुआ है। अभी यह प्रारंभिक जांच में आशंका सामने आई है। विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे की वजह साफ हो पाएगी। इस घटना के तुरंत बाद मौके पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को भेजा गया और आग को बुझाते हुए घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
Amroha News: अभी तमाम आला अधिकारी पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर मौजूद हैं। घटना के समय कुछ देर के लिए लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी और अब गांव में मौके पर हालात पूरी तरह सामान्य हैं, घटना की जांच की जा रही है। जिलाधिकारी के मुताबिक ताजिया के ऊंचाई अधिक नहीं थी। परंपरागत तरीके से गाजी का जुलूस निकाला जा रहा था। हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई भी काफी ऊपर थी ऐसे में करंट कैसे नीचे उतरा इस जांच की जा रही है। ग्रामीणों का भी कहना है कि ताजिए की ऊंचाई अधिक नहीं थी। ताजिया ट्रैक्टर ट्रॉली में रखकर कर्बला के लिए ले जाया जा रहा था, पास में ही एक ट्रांसफार्मर भी था लेकिन उस समय उसमें बिजली नहीं आ रही थी। बिजली का करंट हाई टेंशन लाइन से नीचे कैसे उतरा या फिर कहीं और से अर्थिंग हुई इसका भी पता नहीं चल पाया है।
Amroha News: ताजिए में आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई थी और चीख पुकार होने लगी थी। इस घटना में कुछ नाबालिक बच्चे भी घायल हुए हैं सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। अमरोहा के जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी सत्य पाल सिंह ने दो लोगों की मौत और 52 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
1 COMMENTS