U.P. News : देश की पहली मुस्लिम महिला पायलट बनने जा रही सानिया मिर्ज़ा से मिले सीएम योगी
लखनऊ। भारत की पहली मुस्लिम महिला पायलट बनने जा रही सानिया मिर्ज़ा और उसके परिवार से आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात किया। एनडीए एंट्रेन्स एक्जाम पास करने के बाद से सानिया मिर्ज़ा की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सानिया यूपी के एक साधारण परिवार से हैं। मंगलवार को सानिया मिर्ज़ा और उनके पिता शहीद अली व माता तबस्सुम मिर्ज़ा ने सीएम योगी के निवास पर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात किया। योगी आदित्यनाथ ने सानिया और उसके परिवार को बधाई दिया एवं सानिया के उज्ज्वल भविष्य कामना किया। योगी आदित्यनाथ ने सानिया मिर्ज़ा से कहा कि कभी भी किसी तरह के सहयोग की आवश्यकता हो तो आप हम से सम्पर्क कर सकती हैं।
सानिया मिर्ज़ा उत्तर प्रदेश के जिला मिर्ज़ापुर के एक साधारण परिवार से आती है। सानिया के पिता टेलीविजन रिपेयर करने का कार्य करती हैं और माता गृहणी हैं। सानिया अटल निश्चय और उसके संघर्षों के वजह से यह कामयाबी मिल पायी है। सानिया के पिता ने बताया कि शुरुआत में यह सब सपना लगता था लेकिन बेटी की मेहनत रंग ले आयी और आज सानिया हमारे समाज की के मिसाल बन गयी है। सानिया को देख कर अब और भी लड़कियां सेना में जाना चाहेंगी।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.