Loksabha Election 2024 दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान गुरुवार 19 अप्रैल 2024 को होगा। पहले चरण में यूपी की आठ सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत सीट पर मतदान होगा। इसके लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं।
Loksabha Election 2024 मतदान को लेकर तैयारियों पर जानकारी देते हुए प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि यूपी में पहले चरण की आठ सीटों पर 80 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान के लिए 14 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
Loksabha Election 2024 उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा मतदाता मुरादाबाद सीट पर हैं जबकि सबसे कम मतदाता नगीना लोकसभा सीट पर हैं। उन्होंने बताया कि 14845 में 3145 पोलिंग स्टेशन मुश्किल हैं। इन स्टेशनों पर लाइव ब्रॉडकास्टिंग की व्यवस्था होगी।
उन्होंने बताया कि अर्धसैनिक बलों के लिए आपातकालीन स्थिति में हेलीकॉप्टर और एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। मतदाता शाम को छह बजे तक मतदान कर सकेंगे।
Discover more from
Subscribe to get the latest posts sent to your email.