गाज़ियाबाद। हापुड़ के गांव मीरा पुर पिलखुआ तहसील धौलाना में किसान एकता संघ का विस्तार राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता वंदना चौधरी ने संगठन में जुड़ने से गरीब मजदूर किसान की आवाज मजबूत होने का आश्वासन दिया।
जिले के जिला अध्यक्ष प्रमोद हूंण व उपाध्यक्ष याकूब कुरैशी एवं राष्ट्रीय प्रभारी बबली कसाना ने मंच संचालन कर अजय भाई को जिला उपाध्यक्ष हापुड़ व रविंद्र कुमार सचिव प्यारेलाल रविंद्र कुमार बीडीसी लाला रामू विजय सिंह नौबत सिंह दलपत राजकुमार रिंकू कुलदीप रामदेव सोनू राजू आदि को राजेंद्र चौहान व चौधरी बाली सिंह ने नियुक्ति पत्र देकर संघठन की सदस्यता दिलाई।
वंदना चौधरी व प्रमोद हूंण जी ने सभी का धन्यवाद किया राष्ट्रीय अध्यक्ष शोरन प्रधान जी के पद चिन्हो पर चलकर किसान एकता संघ को मजबूत करेंगे सभी ने नारे लगाकर संगठन को आगे बढ़ाने का वादा किया श धन्यवाद।