बरेली। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बरेली शहर की सड़कों पर अचानक भीड़ जमा होने लगी। देखते ही देखते हजारों लोग “आई लव मोहम्मद” लिखे पोस्टर-बैनर लेकर नारेबाजी करने लगे। आरोप है कि यह भीड़ इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा की अपील पर उतरी थी। स्थिति बिगड़ती गई और हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
पहली घटना दोपहर करीब तीन बजे खलील स्कूल के पास हुई, जहां उपद्रवियों ने बाइकों में तोड़फोड़ की। धीरे-धीरे विरोध हिंसक रूप लेता चला गया और दुकानों व वाहनों पर पथराव शुरू हो गया। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को कई इलाकों में आंसू गैस व लाठियों का इस्तेमाल करना पड़ा। श्यामगंज में तो हालात ऐसे बने कि खुद एसएसपी अनुराग आर्य को लाठी लेकर उपद्रवियों के पीछे दौड़ना पड़ा।
19 सितंबर का ऐलान और बदलता घटनाक्रम
दरअसल, “आई लव मोहम्मद” विवाद पर कार्रवाई की मांग को लेकर मौलाना तौकीर रजा ने 19 सितंबर को शुक्रवार को इस्लामियां इंटर कॉलेज मैदान में विरोध-प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। बाद में देर रात प्रशासन को आईएमसी की ओर से एक पत्र मिला, जिसमें धरना-प्रदर्शन न होने और सिर्फ ज्ञापन भेजे जाने की बात लिखी गई थी। लेकिन सुबह मौलाना ने वीडियो जारी कर उस पत्र को फर्जी बताया और कार्यक्रम को पूर्व निर्धारित रूप में जारी रखने का एलान कर दिया।
लोग बड़ी संख्या में नौमहला मस्जिद पर जुटे लेकिन वहां मौलाना न पहुंचे। जब समर्थकों को पता चला कि मौलाना नदारद हैं, तो भीड़ भड़क गई और हंगामा शुरू हो गया।
पुलिस बनाम भीड़ – शाम तक संघर्ष
भीड़ एक इलाके से दूसरे इलाके तक फैलती रही। बिहारीपुर में तोड़फोड़ के बाद स्मार्ट सिटी ऑडिटोरियम के पास युवकों ने दुकानें व बाइकें क्षतिग्रस्त कर दीं। पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन भीड़ बेकाबू रही। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस ने सख्ती दिखाई। कई जगहों पर भीड़ को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए और लाठियां भांजी गईं। शाम करीब पांच बजे तक हालात सामान्य हो पाए।
अब कानूनी कार्रवाई की तैयारी
पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि शहर में उपद्रव मचाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। मौलाना तौकीर रजा और उनके करीबी सहयोगियों की भूमिका की जांच की जा रही है। बवाल के वीडियो फुटेज खंगाले जा रहे हैं और उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।
कौन हैं मौलाना तौकीर रजा?
मौलाना तौकीर रजा खान बरेलवी मुस्लिम समाज के बड़े धर्मगुरु और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वे धार्मिक और राजनीतिक दोनों मोर्चों पर सक्रिय रहते हैं। बरेलवी समाज में उनका बड़ा प्रभाव है और उनकी अपील पर अक्सर भीड़ जुटती है। उनके भाषण और कार्यक्रम कई बार विवादों में भी घिर चुके हैं।