UNITED INDIA LIVE

sach k sath sada..

header

National News

किसानों की आवाज़ बुलंद: भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

United India Live

गौतम बुद्ध नगर, 28 अगस्त। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के बैनर तले आज ज़िला गौतम बुद्ध नगर में किसानों की एक अहम पंचायत ज़िला अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित हुई। पंचायत में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वान पर किसानों ने प्रशासन द्वारा उनकी समस्याओं की लगातार अनदेखी किए जाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।

कार्यक्रम के दौरान ज़िलाधिकारी (डीएम) की अनुपस्थिति में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनुराग सारस्वत को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में किसानों की मूलभूत समस्याओं, भूमि अधिग्रहण, मुआवज़ा, बिजली दरों, सिंचाई, फसल से जुड़े मुद्दों और स्थानीय स्तर पर हो रही प्रशासनिक लापरवाही का उल्लेख किया गया।

इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से ठाकुर ओमवीर सिंह (राष्ट्रीय प्रवक्ता), चौधरी बीसी प्रधान (राष्ट्रीय महासचिव), ठाकुर हरद्वारी सिंह, प्रमोद शर्मा, सुनील भाटी, विजयपाल प्रधान, ठाकुर अमित गौड़, महेश तंवर, आनंद भाटी, अरविंद भाटी, जीता ठाकुर, प्रदीप भाटी, नरेश भाटी, संतवीर सिंह, लोकेश भाटी, नरेंद्र भाटी, अंगद राजपूत, विजयपाल भाटी, कविन्द्र तंवर, हरेन्द्र बैसोया, हरि अवाना और मनोज शर्मा समेत सैकड़ों की संख्या में किसान नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पंचायत में बोलते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि किसानों की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता और प्रशासन चाहे जितना भी टालमटोल करे, किसान अपनी समस्याओं के समाधान तक चैन से नहीं बैठेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

गौतम बुद्ध नगर में आयोजित इस पंचायत ने एक बार फिर साफ कर दिया कि भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति किसानों के अधिकारों और सम्मान की लड़ाई में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाती रहेगी।

 

"United India Live" एक प्रतिष्ठित हिंदी समाचार पोर्टल है, जो निष्पक्षता, सत्यता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है जनता तक सटीक, तटस्थ और प्रमाणिक समाचार पहुंचाना, वह भी बिना किसी पक्षपात और दबाव के।

हम देश-दुनिया की राजनीति, समाज, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन, तकनीक और जनहित के मुद्दों को पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करते हैं। "United India Live" सिर्फ खबर नहीं देता, बल्कि समाज को जागरूक करने और लोकतंत्र को सशक्त करने का एक माध्यम है।

हमारी पत्रकारिता की पहचान है – निष्पक्षता, निडरता और सच्चाई।