Greater Noida: किसानों के साथ प्राधिकरण के अधिकारीयों की छः घंटे चली बैठक बेनतीजा खत्म
ग्रेटर नोयडा। तीनो प्राधिकरणों के अधिकारीयों के साथ चल रही किसानों की वार्ता आज फिर विफल रही। लगभग छः घंटे चली अधिकारीयों और किसानों की बैठक बेनतीजा रही। बैठक में किसानों की समस्याओं कोई हल नहीं निकल पाया। किसानों और अधिकारीयों के बिच सहमति नहीं बन पायी। किसान संगठनों का कहना है जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तब तक धरना नहीं खत्म होगा।
किसानों को प्राधिकरण के अधिकारीयों की तरफ आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन सब कुछ सिर्फ ज़ुबानी है, जबकि किसान लिखित में आश्वासन चाहते हैं जोकि प्राधिकरण देने को तैयार नही है। किसानों का कहना है वर्षों से अनेकों बार किसानों को आश्वासन दिया गया लेकिन आज तकसमस्य का समाधान नहीं हुआ इस लिए अब ज़ुबानी किसी भी अधिकारी के वादे का कोई भरोसा नहीं है। किसान नेताओं का कहना है अधिकारी झूठे वादे करके आज तक किसानों को सिर्फ बेवकूफ बनाते रहे हैं। अधिकारीयों ने प्राधिकरण से अवैध कमाई करके अपने लिए महल खड़ा कर लिए और किसानों को झुग्गी में रहने लायक नहीं छोड़ा। कई किसान प्राधिकरण का चक्कर लगाते लगाते स्वर्ग सिधार गए लेकिन आज तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ।
गौरतलब है कि कई दिनों से यमुना एक्सप्रेसवे के ज़ीरो पोईन्ट पर किसान संगठन तीनो प्राधिकरणों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। आज किसानों और तीनों प्राधिकरण के अधिकारीयों के साथ लगभग छः घंटे तक बैठक बेनतीजा खत्म हो गयी, किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। किसानों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तब तक धरना खत्म नहीं होगा।