PM Modi in Himachal : ऊना से वंदे भारत ट्रेन रवाना करने के बाद चंबा में बोले मोदी, जनता मेरी हाईकमान
ऊना/चंबा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीरवार को नौ दिन के अंदर दूसरी बार हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने दिल्ली की पूर्व सरकारों पर निशाना साधा। हिमाचल को संसद की सीटों पर आंक कर तवज्जो नहीं दी गई। पीएम ने कहा यह तो शुरुआत है, डबल इंजन की सरकार कई लाभ हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने ऊना रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। देश में यह चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई। बल्क ड्रग पार्क व आइआइआइटी परिसर का भी शुभारंभ किया। पीएम मोदी ऊना के बाद चंबा पहुंचे, यहां चौगान में रैली को संबोधित किया। चंबा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ किया। इसके अलावा दो विद्युत प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी।