नोएडा में विकास के दावों पर सवाल: बीसी प्रधान ने अधिकारियों पर लगाए भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप
नोएडा, 4 अगस्त 2025 – सामाजिक कार्यकर्ता और किसान नेता चौधरी बीसी प्रधान ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाते हुए बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नोएडा को ‘हाईटेक सिटी’ का नाम तो दिया गया है, लेकिन यह चमक सिर्फ कागजों तक ही सीमित है। ज़मीनी हकीकत इसके बिल्कुल उलट है, जहाँ मूलभूत सुविधाओं के लिए भी लोग तरस रहे हैं।

चौधरी बीसी प्रधान ने खास तौर पर सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डीएससी रोड (DSC Road) और विजयंत थापर पेट्रोल पंप से बरौला तक के मार्ग की बदहाली पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि यह सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है, नालियाँ जाम पड़ी हैं और ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, जिससे आम जनता को हर दिन भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अपने बयान में उन्होंने सीधे तौर पर प्राधिकरण पर निशाना साधते हुए कहा, “जनता का पैसा प्राधिकरण खा रहा है, और सुविधा के नाम पर कुछ नहीं दिया जा रहा।” उन्होंने पूछा कि यदि हाईटेक सिटी कहे जाने वाले नोएडा में यही हालात हैं, तो विदेशों में इसका नाम किस विकास के आधार पर हो रहा है? यह भी पढ़े !– Hindi News: प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा किया
बीसी प्रधान ने अधिकारियों पर लापरवाही, सुस्ती और जनहित के प्रति असंवेदनशील रवैये का आरोप लगाते हुए तत्काल इन समस्याओं को सुधारने की मांग की है। स्थानीय निवासियों ने भी उनकी बात का समर्थन करते हुए बताया कि कई बार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। यह भी पढ़े !–Hindi News: विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी अभियान आरम्भ
इस मामले ने नोएडा में नागरिक सुविधाओं की बदहाली को एक बार फिर उजागर कर दिया है। चौधरी बीसी प्रधान ने अधिकारियों को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर स्थिति में जल्द सुधार नहीं हुआ, तो जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्राधिकरण की होगी।
#NoidaNews #NoidaAuthority #CivicIssues #Infrastructure #Protest #BCPradhan #BadRoads #GautamBudhNagar