UNITED INDIA LIVE

sach k sath sada..

header

Azamgarh U.P. News

Azamgarh News: मुहर्रम जुलूस के दौरान ताजिया अखाड़े में भिड़े दो पक्ष, छह घायल; तनाव के बीच गांव में पुलिस तैनात

United India Live

Azamgarh News: जहानागंज (आजमगढ़)। मुहर्रम के मौके पर गुरुवार देर रात भुजही गांव में ताजिया जुलूस के दौरान उस वक्त हंगामा हो गया, जब उत्तर और दक्षिण मोहल्ले के बीच लकड़ी खेलने को लेकर कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। अखाड़ा मैदान में हुई झड़प में लाठी-डंडों और धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Azamgarh News: घटना रात करीब 11:30 बजे की है, जब ताजिया अखाड़े में परंपरागत लकड़ी खेलने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया।

एफआईआर और गिरफ्तारी

Azamgarh News: एक पक्ष के शहाबुद्दीन द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि वह अपने साथियों के साथ शांतिपूर्वक जुलूस में शामिल थे, तभी दूसरे पक्ष से साहिल, समीर उर्फ सद्दाम, महबूब, साजिद, सोनू उर्फ शेर अली, अफजल समेत कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर अचानक हमला कर दिया।

घायलों को तत्काल सीएचसी कोल्हूखोर में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

गांव में एहतियात

Azamgarh News: फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य बताई जा रही है, लेकिन किसी भी संभावित तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

 

"United India Live" एक प्रतिष्ठित हिंदी समाचार पोर्टल है, जो निष्पक्षता, सत्यता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है जनता तक सटीक, तटस्थ और प्रमाणिक समाचार पहुंचाना, वह भी बिना किसी पक्षपात और दबाव के।

हम देश-दुनिया की राजनीति, समाज, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन, तकनीक और जनहित के मुद्दों को पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करते हैं। "United India Live" सिर्फ खबर नहीं देता, बल्कि समाज को जागरूक करने और लोकतंत्र को सशक्त करने का एक माध्यम है।

हमारी पत्रकारिता की पहचान है – निष्पक्षता, निडरता और सच्चाई।