UNITED INDIA LIVE

sach k sath sada..

header

U.P. News

UP News: कानून-व्यवस्था सुधार की कवायद, यूपी में 28 आईपीएस अधिकारियों की नई तैनाती

United India Live

UP News: यूपी में कानून व्यवस्था और पुलिस प्रशासन को सशक्त बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने एक साथ 28 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस फेरबदल से राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में पुलिस महकमे की तस्वीर बदल गई है। सरकार ने वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर हाल ही में आईपीएस कैडर में प्रोन्नत हुए अफसरों तक को नई जिम्मेदारी सौंपी है।

UP News: सबसे अहम बदलाव मुरादाबाद स्थित बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी के एडीजी राजीव सबरवाल के साथ हुआ है। उन्हें प्रोन्नत कर डीजी प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण बनाया गया है। इसके साथ ही उनके पास पुलिस अकादमी का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। वहीं मुरादाबाद पीटीएस के एडीजी ए. सतीश गणेश को एडीजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा निदेशालय में भेजा गया है। इसी कड़ी में एडीजी यातायात के. सत्यनारायण को भ्रष्टाचार निवारण संगठन का दायित्व दिया गया है। यह भी उल्लेखनीय है कि सत्यनारायण ने हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया था।

UP News: पुलिस तंत्र में कई अन्य स्तरों पर भी बड़े बदलाव किए गए हैं। सीआईडी में तैनात आईजी राजेश डी. मोदक राव को जीआरपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईजी यातायात सुभाष चंद्र दुबे को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन में भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय में डीआईजी अनीस अहमद अंसारी को पीएसी मुख्यालय तैनात किया गया है। डीआईजी नियम एवं ग्रंथ देवरंजन वर्मा को डीआईजी स्थापना की जिम्मेदारी दी गई है।

UP News: कानपुर नगर में एसपी एलआईयू की जिम्मेदारी निभा रही डॉ. मीनाक्षी कात्यायन को वाराणसी की 34वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है। फतेहपुर की 12वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक सर्वानंद सिंह यादव को एसपी एसएसएफ मुख्यालय भेजा गया है। वहीं 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में कार्यरत पंकज कुमार पांडेय को इंटेलिजेंस मुख्यालय में एसपी बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय में एसपी क्राइम डॉ. महेंद्र पाल सिंह को सहारनपुर की 5वीं वाहिनी एसएसएफ का सेनानायक बनाया गया है। शुभम पटेल को तकनीकी सेवा शाखा, जबकि मनोज कुमार अवस्थी को फतेहपुर की 12वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक नियुक्त किया गया है।

UP News: गोरखपुर में भी महत्वपूर्ण फेरबदल किए गए हैं। एसपी एलआईयू अशोक कुमार को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन भेजा गया है। प्रतीक्षारत चंद्रकांत मीना को कानपुर नगर का एसपी एलआईयू बनाया गया है। वहीं डीजीपी मुख्यालय में एएसपी रोहन झा को साइबर क्राइम मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। गोरखपुर स्थित 26वीं वाहिनी पीएसी की प्रभारी सेनानायक निहारिका शर्मा को पूर्ण सेनानायक नियुक्त किया गया है।

UP News: अन्य महत्वपूर्ण बदलावों में बिजनौर के एएसपी संजीव कुमार बाजपेई को 43वीं वाहिनी पीएसी एटा का सेनानायक बनाया गया है। पीटीएस गोरखपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य अनिल कुमार प्रथम को स्थायी प्रधानाचार्य का कार्यभार सौंपा गया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के एएसपी बृजेश कुमार गौतम को पुलिस मुख्यालय में एसपी क्राइम, बस्ती के एएसपी ओमप्रकाश सिंह प्रथम को पुलिस मुख्यालय में एसपी लॉजिस्टिक्स और मिर्जापुर के एएसपी ओमप्रकाश सिंह द्वितीय को एसपी कानून-व्यवस्था बनाया गया है।

UP News: सीतापुर सेंट्रल रिजर्व में तैनात एएसपी अजीजुल हक को पुलिस मुख्यालय में एसपी बनाया गया है। बिजनौर के एएसपी विनय कुमार सिंह को एटीएस की स्पॉट टीम का एसपी नियुक्त किया गया है। आजमगढ़ स्थित 20वीं वाहिनी पीएसी के उपसेनानायक अशोक कुमार को पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में एसपी का पद सौंपा गया है। प्रतापगढ़ के एएसपी संजय राय को अयोध्या का एसपी एलआईयू बनाया गया है। गाजियाबाद कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त आनंद कुमार द्वितीय को बरेली का एसपी एलआईयू नियुक्त किया गया है। गोरखपुर में एएसपी संजय कुमार द्वितीय को एसपी के पद पर तैनाती दी गई है।

UP News: यह व्यापक तबादला नीति स्पष्ट करता है कि योगी सरकार पुलिस व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने के लिए गंभीर है। इन बदलावों से एक ओर जहां कानून-व्यवस्था की स्थिति मजबूत होने की उम्मीद है, वहीं भ्रष्टाचार और अपराध पर लगाम कसने में भी सहूलियत मिलेगी। प्रदेश में अपराध नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था और जनता के विश्वास को बनाए रखने के लिए यह कदम प्रशासनिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

 

"United India Live" एक प्रतिष्ठित हिंदी समाचार पोर्टल है, जो निष्पक्षता, सत्यता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है जनता तक सटीक, तटस्थ और प्रमाणिक समाचार पहुंचाना, वह भी बिना किसी पक्षपात और दबाव के।

हम देश-दुनिया की राजनीति, समाज, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन, तकनीक और जनहित के मुद्दों को पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करते हैं। "United India Live" सिर्फ खबर नहीं देता, बल्कि समाज को जागरूक करने और लोकतंत्र को सशक्त करने का एक माध्यम है।

हमारी पत्रकारिता की पहचान है – निष्पक्षता, निडरता और सच्चाई।