दिल्ली। यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले के साथ शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। हरदोई ज़िले के मल्लावां क्षेत्र में चल रहे अखिलेश यादव के काफिले की आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गयीं। इस घटना में चार लोग घायल हो गए हैं जिनेह नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
शुक्रवार को दोपहर के समय अखिलेश यादव का काफिला कस्बे के सपा कार्यालय से हरपालपुर के लिए जा रहा था। कटरा बिल्हौर हाईवे पर फरहत नगर रेलवे क्रासिंग के पास बने स्पीड ब्रेकर पर अखिलेश यादव के पीछे चल रही गाड़ियों के काफिले में से किसी कार्यकर्ता की गाडी में अचानक ब्रेक लगाने के कारण सात गाड़ियां आपस में टकरा गयीं, जिसमें चार कार्यकर्ता घायल हो गए जिनेह नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।
कोतवाल शेषनाथ सिंह ने मीडिया को बताया है कि हरपालपुर थाना क्षेत्र के बैठापुर गांव की किसी शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए अखिलेश यादव गए हुए थे। वापसी में कार्यकर्ताओं द्वारा रास्ते में जगह जगह अखिलेश यादव का स्वागत किया जा रहा था। वहीं फरहतनगर क्रॉसिंग पर यह हादसा हो गया।












