Atraulia News : पहली पत्नी पर अत्याचार दूसरी के साथ मना रहा है रंग रलियाँ, पुलिस ने दर्ज किया मामला
Atraulia News आजमगढ़ /अतरौलिया (राजेश सिंह)। पहली पत्नी के होते पति ने रचाई दूसरी शादी, पत्नी को मारपीट कर किया घर से बाहर, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा। बता दें कि थाना क्षेत्र के देवरा पट्टी गांव निवासिनी मंजू पुत्री स्वर्गीय चंद्रिका यादव जिसकी शादी 10 वर्ष पूर्व बिलरियागंज थाना अंतर्गत देवरिया जब्ती माफी गांव निवासी रामसेवक पुत्र कांता यादव के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। लड़की पक्ष के लोगों अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया गया था। शादी के कुछ वर्ष बाद ही पति व उसके परिवार द्वारा दहेज को लेकर मंजू को अक्सर प्रताड़ित किया जाने लगा ततपश्चात कुछ वर्ष बाद ही दो पुत्रियां आराधना 5 वर्ष तथा आस्था 4 वर्ष पैदा हुई ।
Atraulia News ससुराल में आएदिन विवाद के कारण वह बीमार हो गई और इलाज के लिए अपने मायके अतरौलिया चली आई। इसी बीच पीड़िता मंजू को जानकारी हुई कि 9 फरवरी 2023 को चोरी-छिपे उसके पति ने दूसरी शादी रचा ली ।जब पीड़िता अपनी ससुराल में पहुंची तो सास धनावती, जेठ राम विचार ,राम विनय आदि लोगों ने मारपीट कर उसे घायल कर दिया और घर से बाहर निकाल दिया।
Atraulia News तत्पश्चात पीड़िता मंजू द्वारा नजदीकी थाना बिलरियागंज पहुंचकर अपनी आपबीती बताई तथा थानाध्यक्ष को तहरीर देकर अपने पति सास जेठ ननद सहित 10 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न तथा मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि जब मुझे जानकारी हुई कि मिथिलेश पुत्री रासबिहारी यादव ग्राम मंडोही थाना अतरौलिया से मेरे पति ने शादी के कार्ड पर अपना नाम पता बदल कर चोरी छिपे शादी रचा ली तो सन्न रह गई ।पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि पीड़िता के दोनों बच्चियों को पति द्वारा मुझसे छीन लिया गया है और उसे मारपीट कर घर से भगा दिया गया।इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।












