Azamgarh News: बिना मान्यता के संचालित स्कूलों पर BSA की सख्ती, कई विद्यालयों को किया गया बंद
Azamgarh News: आजमगढ़ में बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक ने गुरुवार को बिना मानक और पंजीकरण के संचालित हो रहे निजी स्कूलों पर औचक निरीक्षण अभियान चलाया। निरीक्षण के दौरान कोइलसा और महराजगंज क्षेत्र के कई गैर-मान्यता प्राप्त विद्यालयों को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए गए।
Azamgarh News: कोइलसा क्षेत्र के देउरपुर बाजार में एक निजी विद्यालय बिना किसी मान्यता के नर्सरी से कक्षा 5 तक लगभग 150 से अधिक बच्चों को शिक्षा दे रहा था। BSA ने मौके पर पहुंचकर विद्यालय प्रबंधक विपुल वर्मा को स्कूल तत्काल बंद करने और सभी बच्चों को मान्यता प्राप्त विद्यालयों में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया।
Azamgarh News: हुंसेपुर सरैया में एक अन्य स्कूल में बिना योग्य शिक्षकों के करीब 190 बच्चों को पढ़ाया जा रहा था। इस गंभीर अनियमितता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए BSA ने स्कूल संचालक आशुतोष चौबे को विद्यालय तत्काल बंद करने का आदेश दिया।
उसूरकुड़वा स्थित नवीन ज्ञान भास्कर शिक्षण सेवा संस्थान की मान्यता केवल कक्षा 1 से 5 तक सीमित थी, लेकिन विद्यालय प्रबंधन द्वारा नियमों की अवहेलना करते हुए कक्षा 10 तक कक्षाएं चलाई जा रही थीं। इस पर नाराज होकर BSA ने अतिरिक्त कक्षाओं को फौरन बंद करने के निर्देश दिए।
महराजगंज बाजार के निकट स्थित लाल बहादुर शास्त्री पूर्व माध्यमिक विद्यालय एक टीन शेड में बिना किसी बुनियादी सुविधा के संचालित हो रहा था। BSA ने खंड शिक्षा अधिकारी को विद्यालय तत्काल बंद कराने और नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रबंधकों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। Azamgarh SP Office Opening: अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में किया नए आवास और सपा कार्यालय का उद्घाटन, पूर्वांचल पर फोकस
Azamgarh News: BSA राजीव पाठक ने सभी विद्यालय संचालकों को स्पष्ट संदेश दिया कि बच्चों की शिक्षा, सुरक्षा और अधिकारों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
1 COMMENTS
Comments are closed.