UNITED INDIA LIVE

sach k sath sada..

header

Ghaziabad News U.P. News

Ghaziabad Crime : गाजियाबाद में गोली लगने से संदिध की मौत

United India Live

गाजियाबाद में गोली लगने से संदिध की मौत हो गई। दरअसल, गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना इलाके के जावली रोड पर टीना की कोठी में गोली चलने से संदिग्ध की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि देर रात संदिग्ध कोठी में चोरी करने के इरादे से घुस रहे थे।

घर की छत पर संदिग्ध देखे गए। आहट होने पर मकान मालिक ने अपने हथियार से फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक संदिग्ध की मौके पर मौत हो गई, जबकि अन्य फरार हो गए। पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। मौके पर भीड़ जुटी है।

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के टीलामोड थाना इलाके के जावली गांव में योगेंद्र मावी अपने भाई ऋषि मावी और धर्मपाल मावी समेत परिवार के साथ रहते हैं। वह भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर के ममेरे ससुर भी हैं। योगेंद्र मावी कृष्णा विहार इलाके में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं।

ऋषि मावी ने बताया कि तड़के करीब 4 बजे छह से ज्यादा बदमाश उनके बराबर वाले प्लॉट की छत पर चढ़ गए थे। वहां से एक बदमाश बांस के सहारे से योगेंद्र मावी के घर की बालकनी में पहुंच गया। उनके छोटे बेटे केशव अचानक पानी-पीने के लिए उठे थे तभी उसे बदमाशों की आहट सुनाई दी।
केशव ने तुरंत पिता योगेंद्र यादव को उठाया और दोनों कमरे से दूसरी तरफ बालकनी में पहुंचे। वहां से उन्होंने बदमाशों पर 3 राउंड फायरिंग की। जिसमें बालकनी में मौजूद संदिग्ध व्यक्ति की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई। गोली चलने से सभी बदमाश भाग गए।

ऋषि मावी का कहना है कि बदमाश कच्छा बनियान गिरोह के हो सकते हैं क्योंकि मरने वाले संदिग्ध युवक ने सिर्फ कच्छा पहना हुआ था जबकि उसकी शर्ट बराबर वाले उनके प्लॉट में पड़ी मिली।

योगेंद्र मावी की तरफ से तीन राउंड फायरिंग चली। जिसमें पुलिस को घटनास्थल के पास से तीन खोखे और एक बुलेट बरामद हुई है। गोली लगने से मृत हुए संदिग्ध व्यक्ति की उम्र करीब 25 साल है। एसएसपी मुनिराज का कहना है कि घटना की सूचना मिलने पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं जिनके आधार पर पुलिस टीमें जांच कर रही हैं।

 

"United India Live" एक प्रतिष्ठित हिंदी समाचार पोर्टल है, जो निष्पक्षता, सत्यता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है जनता तक सटीक, तटस्थ और प्रमाणिक समाचार पहुंचाना, वह भी बिना किसी पक्षपात और दबाव के।

हम देश-दुनिया की राजनीति, समाज, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन, तकनीक और जनहित के मुद्दों को पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करते हैं। "United India Live" सिर्फ खबर नहीं देता, बल्कि समाज को जागरूक करने और लोकतंत्र को सशक्त करने का एक माध्यम है।

हमारी पत्रकारिता की पहचान है – निष्पक्षता, निडरता और सच्चाई।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.