UNITED INDIA LIVE

sach k sath sada..

header

Noida News

Noida News: भाकियू लोकशक्ति की रणनीतिक बैठक, महेश तंवर बने महानगर अध्यक्ष

United India Live

नोएडा: आज भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) की महत्वपूर्ण बैठक छलेरा बारातघर, नोएडा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संजय यादव ने की जबकि संचालन का दायित्व ओमप्रकाश गुर्जर ने निभाया।

बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बी.सी. प्रधान ने कहा कि सरकार और प्राधिकरण द्वारा किसानों व मज़दूरों पर लगातार हो रहे शोषण और अन्याय के खिलाफ संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य से आज नोएडा इकाई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई, जिसमें संगठन की मजबूती पर गहन चर्चा हुई और सभी ने मिलकर भाकियू लोकशक्ति को और धार देने का संकल्प लिया।

बैठक के दौरान संगठन को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करते हुए महेश तंवर को नोएडा महानगर अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। ज़िम्मेदारी मिलने पर महेश तंवर ने नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मुझ पर जो विश्वास जताया गया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। मैं पूरी निष्ठा और समर्पण से किसानों और मज़दूरों के अधिकारों की लड़ाई लड़ते हुए संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का कार्य करूंगा।”

बैठक में प्रमुख रूप से ओमदत्त चौहान, डॉ. रोहतास, सतपाल यादव, जोगेंद्र चपराना, राजकुमार मोनू, आनंद भाटी, हरेन्द्र बैसोया, रहीसुद्दीन, चरण सिंह चौहान, विजयपाल भाटी, हरि अवाना, लोकेश चौहान, गोविन्द अंबावता, सतीश खारी, अरविंद भाटी, बबलू यादव, शुशीला भारती, प्रवीण चौहान, कालू तंवर, राजीव चौहान, जीतपाल गुर्जर, ठाकुर सुधीर, जय सिंह, धनंजय, कुलजीत पाल, गोविंद मंडल, उमेश पाल, वी.पी. सिंह, नरेंद्र पाल, अतुल, वीरेन पाल, उदयवीर, पप्पू फौजी, अरुण दादा, हरवीर सोलंकी, तरूण अंबावता, डॉ. पियूष, सनोज कसाना, पवन अंबावता, अंकित, मनोज शर्मा, मिट्ठू दादा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह बैठक संगठन की मजबूती और किसानों-मज़दूरों के अधिकारों की लड़ाई को और अधिक प्रभावशाली बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित हुई।

 

"United India Live" एक प्रतिष्ठित हिंदी समाचार पोर्टल है, जो निष्पक्षता, सत्यता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर कार्य करता है। हमारा उद्देश्य है जनता तक सटीक, तटस्थ और प्रमाणिक समाचार पहुंचाना, वह भी बिना किसी पक्षपात और दबाव के।

हम देश-दुनिया की राजनीति, समाज, अर्थव्यवस्था, खेल, मनोरंजन, तकनीक और जनहित के मुद्दों को पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करते हैं। "United India Live" सिर्फ खबर नहीं देता, बल्कि समाज को जागरूक करने और लोकतंत्र को सशक्त करने का एक माध्यम है।

हमारी पत्रकारिता की पहचान है – निष्पक्षता, निडरता और सच्चाई।